scorecardresearch
 

Crorepati Formula: सिर्फ 1000 रुपये जमा कर पाएं 2 करोड़, चौंकिए मत... ये मुमकिन है!

How to make 1 crore by SIP: आज की तारीख में 2000 रुपये महीने निवेश करना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आप 20 हजार रुपये महीने भी कमाते हैं तो उसमें से 1000 रुपये ऐसी जगह निवेश (Investment) कर सकते हैं, जहां थोड़ा रिस्क के साथ मोटा रिटर्न मिल सके. 

Advertisement
X
Mutual Fund SIP Power
Mutual Fund SIP Power

अधिकतर लोग ये तर्क देते हैं कि हजार- दो हजार के निवेश से कुछ नहीं हो सकता है, इसलिए वो निवेश नहीं कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें हर महीने हजार-दो हजार ही बचता है. लेकिन ये एक केवल बहाना है. सच ये है कि निवेश की शुरुआत छोटी राशि से करके बड़ा वित्तीय लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. 

Advertisement

दरअसल सुरक्षित निवेश के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस में FD जरूर कीजिए. लेकिन इससे मिलने वाले रिटर्न से कोई बड़ा वित्तीय लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे. वहीं थोड़ा रिस्क लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से मोटा पैसा बनाया जा सकता है. आज की तारीख में हर कोई 1000 रुपये महीने आसानी से बचा सकता है. केवल हजार रुपये के निवेश से करोड़पति बना जा सकता है.

SIP की ताकत 

रणनीति ये होनी चाहिए कि अगर आप 5000 रुपये निवेश करने की स्थिति में हैं तो इनमें से 2 हजार रुपये महीने SIP जरूर करें. आज की तारीख में 2000 रुपये महीने निवेश करना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आप 20 हजार रुपये महीने भी कमाते हैं तो उसमें से 1000 रुपये ऐसी जगह निवेश (Investment) कर सकते हैं, जहां थोड़ा रिस्क के साथ मोटा रिटर्न मिल सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: NPS में निवेश के दो बड़े फायदे, Extra टैक्स सेविंग के साथ 45000 रुपये मंथली पेंशन!

बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post office) में 1000 रुपये महीने 20 साल तक निवेश (Invest) करने पर आपको 31 लाख रुपये नहीं मिलने वाला है. क्योंकि 20 साल के दौरान हजार रुपये महीने से हिसाब से आप केवल 2.40 लाख रुपये जमा करेंगे. लेकिन अगर आप हर महीने म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये लगाते हैं तो मोटी कमाई कर सकते हैं. पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है. कुछ फंड्स ने 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

20 साल तक के लिए निवेश 
अगर आप 1000 रुपये महीने 20 साल तक SIP निवेश करते हैं, और उसपर 12% सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको 20 साल के बाद कुल 9,99,148 रुपये (करीब 10 लाख रुपये) मिलेंगे. इस 20 साल में आपको कुल 2,40,000 रुपये जमा करना होगा. अगर इस निवेश पर 15% रिटर्न मिलता है तो फिर आपको 15 लाख से ज्यादा (15,15,995 रुपये) मिलेंगे. वहीं 20 फीसदी रिटर्न (Return) के हिसाब से देखें तो 1000 रुपये महीने के निवेश पर 20 साल के बाद कुल 31,61,479 रुपये जमा हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: China Stock Market: चीन से भारत आ रहा पैसा, 1 साल में 20 अरब डॉलर का विदेशी निवेश... ड्रैगन की हालत खराब

Advertisement

30 साल तक के लिए निवेश
वहीं 30 साल 1000 महीने महीने के निवेश पर बंपर रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में 1000 रुपये महीने की SIP पर 30 साल के बाद उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल 35,29,914 रुपये मिलेंगे. अगर 3 हजार रुपये महीने SIP करते हैं तो फिर 30 साल के बाद 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से करीब 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. 

वहीं, अगर थोड़ा ज्यादा ब्याज मिल जाए, यानी 15% के हिसाब से रिटर्न मिलने 1000 रुपये मंथली SIP पर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा एक ये भी संभावना है कि अगर 1000 महीने के निवेश पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो फिर 30 के बाद उसे कुल 2,33,60,802 रुपये (2 करोड़ से ज्यादा) मिलेगा. इस 30 साल के दौरान निवेशक मात्र 3 लाख 60 रुपये जमा करना होगा.

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement