scorecardresearch
 

NBCC Bonus Share: पहले 1 साल में किया पैसा तिगुना... अब फ्री में शेयर देगी ये सरकारी कंपनी, पाने के लिए कल आखिरी मौका!

नियम के मुताबिक अगर किसी निवेशक के पास 7 अक्टूबर तक NBCC के 100 शेयर हैं, तो फिर उन्हें कंपनी की तरह से अतिरिक्त 50 शेयर बोनस में मिलेंगे, जिससे शेयरों की संख्या बढ़कर कुल 150 हो जाएगी.  

Advertisement
X
NBCC Bonus Shares
NBCC Bonus Shares

अगर आप इस सरकारी कंपनी का बोनस शेयर पाना चाहते हैं तो केवल एक दिन का मौका आपके पास बचा है. अगर 7 अक्टूबर तक ये शेयर आपके डिमैट अकाउंट में रहा, तो आप बोनस शेयर के हकदार होंगे. 

Advertisement

दरअसल, नवरत्न PSU एनबीसीसी अपने शेयर होल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है. इसका मलतब है कि जिन निवेशकों के पास NBCC के दो शेयर होंगे, उन्हें एक शेयर बोनस में मिलेगा. इसकी घोषणा पिछले महीने ही कंपनी ने की थी.

NBCC कंपनी देगी बोनस शेयर

बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 है, यानी अगर कल भी आप ये शेयर खरीदते हैं और बोनस शेयर के हकदार हो जाएंगे.

नियम के मुताबिक अगर किसी निवेशक के पास 7 अक्टूबर तक NBCC के 100 शेयर हैं, तो फिर उन्हें कंपनी की तरह से अतिरिक्त 50 शेयर बोनस में मिलेंगे, जिससे शेयरों की संख्या बढ़कर कुल 150 हो जाएगी.  

NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है और वैल्यू एडेड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की पेशकश करती है. यह सरकारी कंपनी 7 साल के बाद बोनस शेयर देने जा रही है. जून 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 61.75 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Advertisement

NBCC के शेयर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को BSE पर 169.05 रुपये पर बंद हुई. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 30,400 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में इस कंपनी ने जोरदार रिटर्न बनाकर दिया है. साल 2024 में ही इस शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है. वहीं एक साल में शेयर ने 193 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में इस सरकारी कंपनी के शेयर 412.81% का रिटर्न दिया है. 

अगर कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो NBCC (India) का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 107.19 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 77.41 करोड़ रुपये था. ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड शुद्ध इनकम 11 प्रतिशत बढ़कर 2144.16 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 1926 करोड़ रुपये थी. खर्च सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 2054 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1870.18 करोड़ रुपये के थे. 

कंपनी का वर्क ऑर्डर
हाल ही में कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग बताया कि उसे स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) से 42.04 करोड़ रुपये और टेक्सटाइल मंत्रालय के ऑफिस ऑफ डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट्स) से 5 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. SIDBI से SIDBI वाशी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट-एडिशनल सेंक्शन के लिए वर्क ऑर्डर मिला है. दूसरा ऑर्डर नई दिल्ली के वसंत कुंज में इंटरनेशनल क्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए है.

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement