scorecardresearch
 

अब गुजरात सरकार बेच पाएगी GIFTCL में IL&FS की हिस्सेदारी, NCLT से मिली मंजूरी

गुजरात सरकार अब गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी कंपनी लिमिटेड (GIFTCL) में IL&FS की हिस्सेदारी को बेच पाएगी. सरकार को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) से मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X
 संकटग्रस्त IL&FS को उबारने की तैयारी
संकटग्रस्त IL&FS को उबारने की तैयारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संकटग्रस्त IL&FS की GIFTCL में 50 फीसदी हिस्सेदारी
  • बिक्री की राशि पर लागू टैक्स का भी भुगतान इसी फंड से होगा

गुजरात सरकार अब गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी कंपनी लिमिटेड (GIFTCL) में IL&FS की हिस्सेदारी को बेच पाएगी. सरकार को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) से मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

NCLT का बड़ा फैसला

दरअसल, संकटग्रस्त IL&FS की GIFTCL में 50 फीसदी हिस्सेदारी है.एनसीएलटी के आदेश के मुताबिक, गुजरात सरकार ने GIFTCL कंपनी में आईएलएंडएफएस की हिस्सेदारी के लिए गुजरात सरकार ने 100 फीसदी इक्विटी मूल्य देने पर सहमति जताई है.

इसे पढ़ें: मारुति सुजुकी की ICICI बैंक के साथ डील, कम EMI पर कार ऑफर

इससे आईएलएंडएफएस को 32.70 करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक मूल्य प्राप्त होगा. आईएलएंडएफएस ने कहा है कि इस बिक्री से प्राप्त होने वाली रकम में से 61,84,403 लाख रुपये की राशि को समाधान प्रक्रिया लागत के तौर पर अलग रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली

NCLT ने फैसले मे ं क्या-क्या

हिस्सेदारी की बिक्री की राशि पर लागू टैक्स का भी भुगतान इसी फंड से होगा. NCLT ने इसके साथ ही आईएलएंडएफएस को उसके विशेष खाते से तीन करोड़ रुपये की निकासी की भी अनुमति दी है. इस राशि का इस्तेमाल समाधान प्रक्रिया के अतिरिक्त खर्चों पर किया जाएगा.

Advertisement

हालांकि इसके लिए कंपनी को न्यायाधिकरण द्वारा नियुक्त निदेशक मंडल की अनुमति लेनी होगी. यह विशेष खाता आईएलएंडएफएस को बिक्री से मिलने वाली राशि को रखने के लिए खोला गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement