अगर आप जॉब की तलाश में हैं और अब तक इसे पाने में कामयाब न हो सके हों, तो अब चिंता छोड़ दीजिए. आने वाले वक्त में कई क्षेत्रों में अच्छी तादाद में नौकरियां सामने आने वाली हैं.
आने वाले महीनों में कंपनियों की नियुक्ति योजनाओं में तेजी आने की संभावना है. कई कंपनियां न केवल अपने प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों के लिए नियुक्तियां करेंगी, बल्कि उन पदों को भी भरेंगी, जो उन्होंने कथित 'मंदी' के भय से रोक रखे थे.
सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा रुपया में सुधार के लिए किए गए उपायों से बाजार की धारणा में सुधार आया है. अब यह धारणा बनी है कि आने वाला समय अच्छा है. निवेशकों व उद्यमियों ने इन कदमों का स्वागत किया है.
करियर बिल्डर इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रमलेश मचामा ने कहा कि यदि सब कुछ पॉजिटिव रहा, तो आगामी महीनों में नियुक्तियों में तेजी आ सकती है.
विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया में तेज गिरावट के चलते आईटी और कुछ अन्य क्षेत्रों से निर्यात बहुत प्रतिस्पर्धी हो गया है, जो जुलाई में करीब 12 प्रतिशत बढ़ा. यह रुख और मजबूत होने की संभावना है.
चेंजयोर्सबॉस के सीईओ भूपेंद्र मेहता ने कहा, ‘सबसे बुरा दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, फिर भी आशा की किरण कोई भी देख सकता है.’
इन्फो एज (इंडिया) के सीईओ व प्रबंध निदेशक हितेश ओबेराय ने कहा, ‘उम्मीद है कि सबसे बुरा दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा और बाजार इस साल दूसरी छमाही में विकास की दिशा में कदम बढ़ाएगा.’