scorecardresearch
 

शिमला के खूबसूरत नजारे दिखाएगी नई विस्टाडोम ट्रेन... रेलमंत्री ने शेयर किया वीडियो, ये हैं खूबियां

Kalkaji-Shimla New Train: यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कालकाजी-शिमला रेल ट्रैक पर यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक बनाने के लिए पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन शुरू की गई है, जिसका वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
X
कालकाजी-शिमला रेल रूट पर पैनोरमिक कोच वाली लग्जरी ट्रेन
कालकाजी-शिमला रेल रूट पर पैनोरमिक कोच वाली लग्जरी ट्रेन

कालकाजी-शिमला रेल रूट (Kalkaji-Shimla) पर अब सफर और भी मजेदार हो गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने इस रूट पर नई विस्टाडोम ट्रेन शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. ये ट्रेन यात्रियों को लग्जरी एहसास के साथ शिमला की खूबसूरत वादियों की सैर कराएगी. इस ट्रेन को खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जिससे यात्री इसके पैनोरमिक कोच में बैठकर शानदार अनुभव ले सकते हैं. रेल मंत्री ने अपनी पोस्ट में इस ट्रेन का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इसके अंदर की झलक भी दिखाई गई है.  

Advertisement

रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Shimla की सैर करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपका सफर अब और भी मजेदार होगा. दरअसल, कालकाजी से शिमला के लिए ट्रेन चलाई गई है, जिसमें बैठकर यात्री इस रेल रूट में पड़ने वाले मनमोहक नजारों का शानदार अनुभव ले सकते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रूट पर दौड़ती विस्टाडोम ट्रेन का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन वादियों में दौड़ती दिख रही है. वीडियो पोस्ट के कैप्शन में अश्विनी वैष्णव ने लिखा है, 'Kalkaji-Shimla के लिए नई ट्रेन, सुंदर हिमाचल (Himachal) में यात्रियों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार.'

नई ट्रेन में ये खास सुविधाएं 
Ashwini Vaishnaw द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पोस्ट में ट्रेन के अंदर के नजारे भी दिखाए गए हैं. इसमें पैनारोमिक कोच की बड़ी शीशे की खिड़कियां देखने को मिल रही हैं, इसके अलावा अलग अलग कोच में आरामदायक सीटें भी दिखाई गईं हैं, जो लग्जरी सोफे से कम नहीं हैं. इसके अलावा ट्रेन के कोच में सुंदर लाइटिंग के साथ ही हर कोच के साथ मौजूद साफ-सुथरे शौचालय भी देखने को मिल रहे हैं. रेल मंत्री की पोस्ट में महज 27 सेकेंड का वीडियो शेयर किया गया है.

Advertisement

कालका शिमला ट्रेन 
 
यूनेस्को की विश्व धरोहर है ये रेल ट्रैक 
बता दें कि कालकाजी-शिमला रेल रूट  नॉर्दर्न रेलवे के अम्बाला जोन का एक हेरिटेज ट्रैक है, जिसे यूनेस्को द्वारा विश्न धरोहर घोषित किया गया है. ये 96 किलोमीटर लंबा रूट हिमाचल के सुंदर नजारों और वादियों से भरा हुआ है. ऐसे में इस रूट पर नई विस्टाडोम ट्रेन यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली साबित हो सकती है. 

18 रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी ये खास ट्रेन
रेलवे ने छुट्टियों के मौसम में शिमला आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने में ये ट्रेन बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. रिपोर्ट्स की मुताबिक, ट्रेन नंबर 52443 (KLK-SML) कालकाजी से सुबह 8:05 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:35 बजे शिमला पहुंचेगी. वहीं शिमला से ये शाम 4.50 बजे चलकर रात 9.45 बजे पर कालकाजी पहुंचेगी. सात कोच वाली ये विस्टाडोम ट्रेन धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट और समरहिल समेत 18 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement