scorecardresearch
 

इस शहर के मेयर Bitcoin में लेंगे सैलरी, सिटी को बनाएंगे Cryptocurrency का सेंटर!

दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार अमेरिका के एक शहर के भावी मेयर का कहना है कि वो अपनी सैलरी अब बिटकॉइन (Bitcoin) में लेंगे और शहर को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का केंद्र बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Advertisement
X
Bitcoin दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Photo : Getty)
Bitcoin दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एरिक एडम्स पहली 3 सैलरी क्रिप्टोकरेंसी में लेंगे
  • मियामी के मेयर भी बिटकॉइन में लेंगे सैलरी
  • इस गांव में लोग बिटकॉइन से खरीदते हैं राशन

क्रिप्टोकरेंसी धीरे-धीरे लोगों के आम जीवन का हिस्सा बनती जा रही है. अब ये महज निवेश के लिए नहीं बल्कि राशन खरीदने से लेकर सैलरी तक के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार एक शहर के भावी मेयर का कहना है कि वो अपनी सैलरी अब Bitcoin में लेंगे और शहर को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का केंद्र बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Advertisement

पहली 3 सैलरी Bitcoin में

न्यूयॉर्क के भावी मेयर एरिक एडम्स (Photo : Reuters)
न्यूयॉर्क के भावी मेयर एरिक एडम्स (Photo : Reuters)

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के भावी मेयर (Mayor-elect) एरिक एडम्स (Eric Adams) का कहना है कि वो अपनी पहली तीन सैलरी (Paychecks) बिटकॉइन में लेंगे. इसी के साथ उन्होंने  न्यूयॉर्क को क्रिप्टोकरेंसी उद्योग का केंद्र बनाने के अपने इरादे को भी बयां किया है. एरिक एडम्स जनवरी से अपने पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एरिक एडम्स ने कहा, ‘ न्यूयॉर्क (New York) में हम हमेशा कुछ बड़ा करते हैं. इसलिए जब मैं मेयर बन जाउंगा तब अपनी पहली 3 सैलरी बिटकॉइन (Bitcoin) में लूंगा.’

उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री का केंद्र बनने जा रहा है.  साथ ही कई और तेजी से बढ़ने वाली, इनोवेटिव इंडस्ट्री भी शहर में होंगी. थोड़ा इंतजार कीजिए...’

Advertisement

मियामी के मेयर की सैलरी भी बिटकॉइन में

एरिक एडम्स की ये घोषणा मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज के ट्ववीट के जवाब में आई. उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी सैलरी बिटकॉइन में लेने की घोषणा की है.

क्रिप्टोकरेंसी से खरीदते हैं राशन

क्रिप्टोकरेंसी से एलन मस्क (Elon Musk) जैसे बड़े कॉरपोरेट के पेमेंट लेने की कई खबरें मीडिया में छाई रही हैं. लेकिन अल सल्वाडोर का अल जोंटे ऐसा गांव है जहां लोग काफी लंबे समय से बिटकॉइन से राशन, सब्जी और रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदते हैं. इस छोटे से गांव की पूरी अर्थव्यवस्था ही लगभग क्रिप्टोकरेंसी पर आधारित हो गई है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement