
क्रिप्टोकरेंसी धीरे-धीरे लोगों के आम जीवन का हिस्सा बनती जा रही है. अब ये महज निवेश के लिए नहीं बल्कि राशन खरीदने से लेकर सैलरी तक के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार एक शहर के भावी मेयर का कहना है कि वो अपनी सैलरी अब Bitcoin में लेंगे और शहर को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का केंद्र बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..
पहली 3 सैलरी Bitcoin में
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के भावी मेयर (Mayor-elect) एरिक एडम्स (Eric Adams) का कहना है कि वो अपनी पहली तीन सैलरी (Paychecks) बिटकॉइन में लेंगे. इसी के साथ उन्होंने न्यूयॉर्क को क्रिप्टोकरेंसी उद्योग का केंद्र बनाने के अपने इरादे को भी बयां किया है. एरिक एडम्स जनवरी से अपने पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एरिक एडम्स ने कहा, ‘ न्यूयॉर्क (New York) में हम हमेशा कुछ बड़ा करते हैं. इसलिए जब मैं मेयर बन जाउंगा तब अपनी पहली 3 सैलरी बिटकॉइन (Bitcoin) में लूंगा.’
In New York we always go big, so I’m going to take my first THREE paychecks in Bitcoin when I become mayor. NYC is going to be the center of the cryptocurrency industry and other fast-growing, innovative industries! Just wait!
— Eric Adams (@ericadamsfornyc) November 4, 2021
उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री का केंद्र बनने जा रहा है. साथ ही कई और तेजी से बढ़ने वाली, इनोवेटिव इंडस्ट्री भी शहर में होंगी. थोड़ा इंतजार कीजिए...’
मियामी के मेयर की सैलरी भी बिटकॉइन में
एरिक एडम्स की ये घोषणा मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज के ट्ववीट के जवाब में आई. उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी सैलरी बिटकॉइन में लेने की घोषणा की है.
I’m going to take my next paycheck 100% in bitcoin…problem solved! @Sarasti can you help? https://t.co/v4YdPZ0tYc
— Mayor Francis Suarez (@FrancisSuarez) November 2, 2021
क्रिप्टोकरेंसी से खरीदते हैं राशन
क्रिप्टोकरेंसी से एलन मस्क (Elon Musk) जैसे बड़े कॉरपोरेट के पेमेंट लेने की कई खबरें मीडिया में छाई रही हैं. लेकिन अल सल्वाडोर का अल जोंटे ऐसा गांव है जहां लोग काफी लंबे समय से बिटकॉइन से राशन, सब्जी और रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदते हैं. इस छोटे से गांव की पूरी अर्थव्यवस्था ही लगभग क्रिप्टोकरेंसी पर आधारित हो गई है.
ये भी पढ़ें: