scorecardresearch
 

निर्मला सीतारमण के दामाद नरेंद्र मोदी के बेहद करीब, CM से पीएम बनने तक साथ!

Who Is Nirmala Sitharaman’s son-in-law : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. वे प्रधानमंत्री के बेहद करीब हैं और उनके गुजरात के सीएम से देश के पीएम बनने तक साथ हैं. फिलहाल, वे पीएमओ ऑफिस में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण की बेटी परकला की शादी प्रतीक दोशी से हुई
निर्मला सीतारमण की बेटी परकला की शादी प्रतीक दोशी से हुई

गुरुवार 8 जून 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी की शादी संपन्न हुई. बिना किसी शोर-शराबे या धूम धड़ाके के बेंगलुरु में एक सादा समारोह में परिकला वांगमयी (Parakala Vangmayi), गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. वित्त मंत्री ने शादी की सभी रस्में पूरी कीं और इस सादा समारोह सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वित्त मंत्री के दामाद प्रतीक कौन है और क्या करते हैं? तो बता दें वे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खास अधिकारी हैं और पीएमओ में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.  

Advertisement

PMO में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी
मूल रूप से गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं और यहां वे नरेंद्र मोदी के पहली बार PM बनने के बाद से ही यानी साल 2014 से काम कर रहे हैं. उन्होंने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है. PMO Website के मुताबिक, प्रतीक दोशी फिलहाल पीएम ऑफिस में रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पीएम को सचिवीय सहायता देने के साथ ही वे टॉप लेवल के नौकरशाहों की पूरी खोज-खबर रखते हैं. 

गुजरात से ही पीएम मोदी के साथ 
निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का खास कहना गलत नहीं होगा, दरअसल वे लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे हैं. दरअसल, मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुजरात में उन्होंने रिसर्च असिस्टेंट का काम किया. आपको बता दें जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब प्रतीक दोशी उनके ऑफिस में ही रिसर्च असिस्टेंट के पद पर थे. इसके बाद जब केंद्र की सत्ता पर नरेंद्र मोदी काबिज हुए, तो प्रतीक को भी गुजरात से दिल्ली बुला लिया गया. 2014 से पीएमओ में काम रहे प्रतीक को चार साल पहले 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक देते हुए PMO में OSD नियुक्त किया गया था. 

Advertisement

लाइमलाइट से दूर रहते हैं प्रतीक दोषी 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी जहां प्रधानमंत्री के खासमखास अधिकारियों में गिने जाते हैं, तो वहीं वे लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहना पसंद करते हैं. वे सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं. वे लगभग किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं रहते और लो प्रोफाइल रखते हैं. 

बेंगलुरु स्थित घर से हुई शादी
गौरतलब है कि बिना किसी वीआईपी गेस्ट और नेताओं के जमावड़े के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला की शादी ब्राह्मण रीति रिवाज से बेंगलुरु स्थित घर से संपन्न हुई. इस शादी में पहुंचे उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दिया परकला और प्रतीक को आशीर्वाद दिया. सादा शादी समारोह के दौरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोलकलमुरु साड़ी पहने हुए रस्में निभाती नजर आईं. 

 

Advertisement
Advertisement