scorecardresearch
 

मदर डेयरी के बाद क्या Amul का दूध भी होगा महंगा? कंपनी के एमडी ने दिए ये संकेत

इस साल दूध बेचने वाली कंपनियों ने लागत बढ़ने समेत अन्य वजहों को जिम्मेदार ठहराते हुए एक के बाद एक कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. हालांकि, मदर डेयरी (Mother Dairy) द्वारा साल की चौथी वृद्धि के बाद अमूल (Amul) की ओर से आया ताजा बयान राहत देने वाला है.

Advertisement
X
Amul दूध की कीमतें बढ़ने की आशंका के बीच कंपनी की ओर से आया बड़ा बयान
Amul दूध की कीमतें बढ़ने की आशंका के बीच कंपनी की ओर से आया बड़ा बयान

देश में महंगाई दर (Inflation Rate) भले ही थोड़ी कम हुई हो, लेकिन दूध पर महंगाई की मार जारी है. बीते दिनों ही मदर डेयरी (Mother Dairy) ने फुल क्रीम दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि क्या अब अमूल भी दूध (Amul Milk) के दाम बढ़ाएगी? अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी के एमडी आर एस सोढ़ी (R S Sodhi) ने इस मुद्दे पर बड़ी बात कही है.  

Advertisement

'दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं'
पीटीआई के मुताबिक, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा है कि कंपनी की अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की कोई योजना नहीं है. गौरतलब है कि GCMMF ही अमूल ब्रांड (Amul Brand) का संचालन करता है. यहां बता दें इस साल अब तक अमूल दूध के दामों में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. अब फिर इसके दाम बढ़ने की आशंका के बीच कंपनी की ओर से आया ये बयान राहत देने वाला है. 

हर रोज इतना दूध बेचती है कंपनी
Amul का दूध मुख्य रूप से गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के मार्केट में सप्लाई होता है. एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध सेल करती है और अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही प्रतिदिन की खपत करीब 40 लाख लीटर है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल तीन बार कीमतें बढ़ाए जाने के बाद राहत देते हुए GCMMF एमडी ने कहा है कि अक्टूबर में पिछली बार रिटेल रेट में बढ़ोतरी के बाद से लागत में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है. 

Advertisement

कब हुई थी आखिरी बढ़ोतरी?
देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने अपने दूध की कीमतों में आखिरी बार अक्टूबर 2022 में बढ़ोतरी की थी. इससे पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत में अमूल दूध की कीमतें बढ़ गई थीं. वहीं मार्च 2022 में अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था. यहां ये भी देखने को मिला था कि एक कंपनी द्वारा कीमतें बढ़ाए जाने के बाद दूसरी कंपनियां भी कीमतों में इजाफा करती रही हैं. इसी के मद्देनजर हाल ही में मदर डेयरी का दूध महंगा होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे Amul भी ग्राहकों पर बोझ बढ़ा सकता है. 

मदर डेयरी ने इतने बढ़ाए हैं दाम 
Mother Dairy ने इसी महीने दूध की कीमत में इस साल की लगातार चौथी बढ़ोतरी की थी. दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी मिल्क सप्लायर कंपनी ने फुल क्रीम दूध के दाम में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Milk Price Hike) का ऐलान किया था. साथ ही टोकन वाले दूध (Token Milk) को 2 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया था. इस बढ़ोतरी के बाद अब फुल क्रीम एक लीटर दूध 63 के बजाय 64 रुपये, जबकि टोकन मिल्क 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement