क्रेडिट कार्ड आपकी कई तरह की छोटी-मोटी जरूरतें तो पूरी करता ही है, अब कई कार डीलर अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से भुगतान का विकल्प भी दे रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में डीलर नहीं चाहते कि कोई ग्राहक पैसे के अभाव में खाली हाथ चला जाए और इसलिए वे उन्हें यह विकल्प दे रहे हैं.
एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि कई ऑटोमोबाइल डीलर इस समय ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड के जरिये मार्जिन मनी का भुगतान करने को कहते हैं. यह मार्जिन मनी कार की कुल कीमत का 20 फीसदी होता है. इसके बाद शेष भुगतान ग्राहक किसी भी तरह से कर सकता है. डीलर उसे लोन भी दिला देते हैं.
बैंकर्स का कहना है कि भारत में यह व्यवस्था पहली बार देखने में आ रही है. दरअसल इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि ग्राहक मार्जिन मनी या कुछ भी पैसे न होने पर डीलर के यहां से निकल जाते हैं और कई बार वापस नहीं लौटते. इससे डीलर की बिक्री पर असर पड़ता है. अब वे उनसे क्रेडिट कार्ड के जरिये थोड़ा भुगतान करवा लेते हैं ताकि उसका मन न बदले. एक बार मार्जिन मनी दे देने के बाद ग्राहक बंध सा जाता है और वह कार खरीदने को बाध्य हो जाता है.
इस समय कुल मार्जिन मनी का लगभग 8 फीसदी क्रेडिट कार्ड से आ रहा है. लेकिन बैंकर्स का कहना है कि यह भुगतान का उचित माध्यम नहीं है. इसमें जोखिम ज्यादा है. दरअसल इसमें ग्राहक दो बार लोन लेता है, एक बार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तो दूसरी बार बैंक से. क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन महंगा होता है क्योंकि उस पर ब्याज कहीं ज्यादा लगता है. इससे ग्राहक पर भार बढ़ता है. इतना ही नहीं इससे क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक का जोखिम भी बढ़ जाता है क्योंकि उनके लोन के डूबने का खतरा भी बढ़ जाता है.