scorecardresearch
 

खुशखबरी: अब किस्तों में चुकाइए रेल टिकट के पैसे

भारतीय रेल ने रेल यात्रियों को एक और सुविधा प्रदान की है. उसने किस्तों में रेल टिकटों के पैसे चुकाने का प्रावधान किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय रेल ने रेल यात्रियों को एक और सुविधा प्रदान की है. उसने किस्तों में रेल टिकटों के पैसे चुकाने का प्रावधान किया है. इसके तहत क्रेडिट कार्ड से टिकट कटाने वालों को ईएमआई का विकल्प मिलेगा. प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वालों को इससे काफी राहत मिलेगी क्योंकि उनके किराए ज्यादा होते हैं. अब रेल टिकट लेना और भी आसान होगा

Advertisement

बताया जाता है कि इसके लिए रेलवे ने सिटी बैंक से करार किया है. जब यात्री आईआरसीटीसी के साइट पर बुकिंग करेगा तो सिटी बैंक उस पूरी राशि का भुगतान कर देगा, लेकिन यात्री को उसका एक हिस्सा ही देना पड़ेगा. वेबसाइट उसे ईएमआई का विकल्प देगा. उसे ये पैसे हर महीने सिटी बैंक को चुकाने होंगे.

फिलहाल यह सुविधा सिर्फ सिटी बैंक के कार्डधारकों के लिए ही है लेकिन जल्द ही अन्य कार्ड भी चलने लगेंगे. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा और वे अपनी पसंद की जगह पर जाने से हिचकिचाएंगे नहीं.

Advertisement
Advertisement