scorecardresearch
 

अब बगैर ATM के भी निकाल सकेंगे रुपये

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब बगैर एटीएम के लोग दुकान या मॉल में स्वाइप मशीन के जरिए 100 से एक हजार रुपये तक निकाल सकेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब बगैर एटीएम के लोग दुकान या मॉल में स्वाइप मशीन के जरिए 100 से एक हजार रुपये तक निकाल सकेंगे.

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्‍द ही ग्राहकों को कैश एंड पॉश स्कीम की सुविधा का लाभ देगा. कई बड़े शहरों में यह सुविधा शुरू हो गई है.

एसबीआई के एटीएम चैनल प्रबंधक कृष्ण मूर्ति ने बताया कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर में जल्द ही कैश एंड पॉश स्कीम शुरू करने जा रहा है. ग्राहक 100 रुपये से एक हजार तक नकद बड़े दुकानदारों से ले सकेंगे. यह सुविधा केवल चुनिंदा स्वाइप मशीन वाले दुकानदारों के पास मिलेगा.

बताया जा रहा है कि जुलाई से ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि इस सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहकों को कुल धनराशि का एक प्रतिशत सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा.

इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक अपने नजदीकी दुकान मॉल से नकद रुपये प्राप्त कर सकते हैं. मॉल या दुकान में रखे स्वाइप मशीन में एटीएम कार्ड का उपयोग करना होगा, जिसमें संचालक की सहमति के बाद ग्राहक को न्यूनतम 100 रुपये व अधिकतम एक हजार रुपये नकद प्राप्त हो सकेगा.

Advertisement

कई बार ग्राहक खरीदारी करने के बाद तथा आसपास एटीएम मशीन न होने से नकद रुपये की तालाश में भटकता है. यह सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को राहत मिलेगी.

एसबीआई प्रबंधन जल्द ही शहर के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क कर करार करेगा. इसके बाद तत्काल यह सुविधा शुरू हो जाएगी. मॉल के भीतर प्रमुख दुकानों के अलावा शहर के बड़े दुकानदार, जिनके पास एसबीआई स्वाइप मशीन की सुविधा है. वहां यह सेवा शुरू की जाएगी. ग्राहकों को इस सेवा के शुरू होने से तत्काल आवश्यकता होने पर बगैर एटीएम के भी नकद रुपये उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement