रिटायरमेंट की प्लानिंग हर कोई करता है और अक्सर लोगों को रिटायरमेंट पर रेगुलर इनकम की आवश्यकता होती है. रेगुलर इनकम के लिए लोग पहले से ही अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं. खासकर पेंशन योजनाओं में ज्यादातर लोग निवेश करते हैं. अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद मोटी पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) एक सरकारी स्कीम है, जो मार्केट से लिंक्ड है यानी इसका रिटर्न मार्केट पर आधारित होता है. ये स्कीम रिटायरमेंट प्लानिंग के हिसाब से बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. यह योजना एकमुश्त देने के साथ ही आपको पेंशन का भी लाभ देती है. आइए जानते हैं अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप एनपीएस में निवेश शुरू करते हैं तो 50 हजार रुपये पेंशन पाने के लिए आपको कितना निवेश हर महीने निवेश करना होगा?
कौन कर सकता है निवेश?
NPS एक ऐसी योजना है, जिसके तहत कोई भी नागरिक 18 से 70 साल के बीच निवेश कर सकता है. एनपीएस में आप जो भी कंट्रीब्यूशन करते हैं, वो पैसा दो हिस्सों में बंट जाएगा. रिटायरमेंट पर आप 60 फीसदी अमाउंट एकमुश्त ले सकते हैं और 40 प्रतिशत एन्युटी में जाएगा. इस एन्युटी अमाउंट से आपकी पेंशन तैयार होती है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की ओर से ये स्कीम संचालित की जाती है.
कैसे मिलेगी 50 हजार रुपये मंथली पेंशन?
अगर आप 40 की उम्र में 50,000 रुपये की पेंशन मंथली पाना चाहते हैं तो एनपीएम में निवेश करके ये लक्ष्य पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अच्छी खासी रकम निवेश करनी होगी. आपको 40 की उम्र में कम से कम 15,000 रुपये महीने निवेश करना होगा और यह निवेश आपको 65 साल की उम्र तक करना होगा. इसका मतलब है कि 15,000 रुपये मंथली 25 सालों तक निवेश करना होगा.
कैलकुलेशन के हिसाब से आप कुल 45 लाख रुपये का निवेश करेंगे. अगर इस अमाउंट पर 10 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिला तो 1,55,68,356 रुपये ब्याज से मिलेगा. इस हिसाब से देखा जाए तो 45,00,000 + 1,55,68,356 = 2,00,68,356 रुपये का कॉपर्स तैयार होगा. इसका 60 प्रतिशत यानी 1,20,41,013 रुपये एकमुश्त मिल जाएगा. वहीं बाकी 40 फीसदी यानी 80,27,342 रुपये एन्युटी में जाएगा. अगर इस अमाउंट पर 8 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो मंथली पेंशन 53,516 रुपये होगा.