scorecardresearch
 

Nykaa IPO शेयरों का आवंटन आज से, आपको मिला या नहीं? ऐसे चेक करें

Nykaa IPO status: Nykaa आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. इसका प्राइस बैंड 1085-1125  रुपये था. 

Advertisement
X
नायका आईपीओ के लिए आवंटन (फाइल फोटो)
नायका आईपीओ के लिए आवंटन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से शेयरों का आवंटन
  • आसानी से चेक कर करें स्टेटस

Nykaa IPO के शेयरों का आवंटन आज यानी 8 नवंबर से होने की उम्मीद है. इसके आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला था और यह अंतिम दिन 82 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. Nyka ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों का ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है. 

Advertisement

कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. इसका प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये था. इस कंपनी की स्थापना साल 2012 में पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी. 

ऐसे चेक करें स्टेटस 

आपको इस आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन हुआ या नहीं इसकी जानकारी आप BSE की वेबसाइट पर आईपीओ के लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx  या Link Intime India Private Limited की वेबसाइट से कर सकते हैं. अगर आपको शेयरों का आवंटन हो गया है तो ये आपके खाते में 10 नवंबर को आ जाएंगे. यह उम्मीद है कि कंपनी 11 नवंबर को इन शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराएगी. 

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑपरेटर यह कंपनी IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी IPO की रकम में से 130 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करेगी. जबकि 200 करोड़ रुपये ब्रांड्स की मार्केटिंग पर खर्च करेगी. 

Advertisement

क्या करती है कंपनी 

Nykaa को 2012 में इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने शुरू किया था. वे पहले कोटक महिंद्रा बैंक में थीं. नायका मल्टीब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है, जो फैशन और लाइफ स्टाइल सेगमेंट में अब अपने पांव पसार रही है. 

 

Advertisement
Advertisement