scorecardresearch
 

Odisha Government: दशहरे से पहले मिला बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा 3 फीसदी DA

Odisha Government: फिलहाल ओडिशा के सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता था. अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद ये 34 फीसदी हो जाएगा. महंगाई भत्ते में हुई ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू होगी. राज्य सरकारें लगातार अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर रही हैं.

Advertisement
X
ओडिशा सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का डीए.
ओडिशा सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का डीए.

दशहरे से पहले सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को खुशखबरी मिली है. ओडिशा की सरकार (Odisha Government) ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़कार उन्हें त्योहारी सीजन में गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान किया है. सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य के सरकारी कर्मचारियों को डीए में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Advertisement

अब 34 फीसदी हो जाएगा डीए

फिलहाल ओडिशा के सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता था. अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद ये 34 फीसदी हो जाएगा. महंगाई भत्ते में हुई ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू होगी. मतलब ये की कर्मचारियों को 8 महीने का एरियर भी मिलेगा. डीए बढ़ोतरी से 4 लाख ओडिशा के सरकारी कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.

केंद्रीय कर्मचारियों को इंतजार

राज्य सरकारें लगातार अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर रही हैं. लेकिन केंद्रीय कर्मचारी अभी भी अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस महीने के आखिरी में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं आया है. केंद्रीय कर्मचारियों का डीए में हर छह महीने पर बदलाव होता है. पिछली बार मार्च 2022 में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है.

Advertisement

इस दिन हो सकता ऐलान

28 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार डीए में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार चार फीसदी तक डीए में इजाफा कर सकती हैं. हालांकि, बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये पांच फीसदी भी हो सकता है. हालांकि, सरकार ने डीए में बढ़ोतरी के ऐलान को लेकर अभी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

अगर सरकार डीए में बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगने पर 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को एक अक्टूबर से बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ वेतन मिलने की उम्मीद है.  फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. अगर सरकार इसमें पांच फीसदी का इजाफा करती है, तो डीए बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement