scorecardresearch
 

एक साल में 1 लाख बन गया 11 लाख, मल्टीबैगर निकला ये शेयर!

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर ने एक साल में 10 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. Olectra Greentech के stock पिछले एक साल में 62.55 रुपये से बढ़कर 710 रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
Olectra Greentech Stock Return
Olectra Greentech Stock Return
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलेक्ट्रिक बसें बनाती हैं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी
  • इस साल Olectra Greentech के शेयरों में 426% की तेजी

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर ने एक साल में 10 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. Olectra Greentech के stock पिछले एक साल में 62.55 रुपये से बढ़कर 710 रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

दरअसल, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 11 नवंबर, 2020 को 62.55 रुपये पर बंद हुआ था, जो ठीक एक साल के बाद 11 नवंबर 2021 को 716 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान शेयर में 1,045 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. यानी एक साल पहले ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 11.45 लाख रुपये हो जाती. इसकी तुलना इंडेक्स से करें तो पिछले एक साल में सेंसेक्स 37.39 फीसदी चढ़ा है. 

कंपनी को इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर 

दरअसल, भारत सरकार की FAME-II योजना के तहत राज्य परिवहन निगमों से 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए फर्म को 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद पिछले 2 दिनों में शेयर में 9.88% की बढ़ोतरी देखी गई. ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक एक सूचीबद्ध कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक बसें बनाने के अलावा डेटा विश्लेषण और आईटी कंसल्टिंग की सेवा देती हैं. 

Advertisement

इस साल की शुरुआत से अब तक Olectra Greentech के शेयरों में 426 फीसदी और एक महीने में 36 फीसदी की तेजी आई है. एक हफ्ते में शेयर 13.26 फीसदी चढ़ा है. सितंबर तिमाही के अंत तक Olectra Greentech में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 51.74 फीसदी थी, और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 48.26 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

यही नहीं, फर्म के शेयर ने पिछले एक साल में अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले एक साल में सेंट्रम इलेक्ट्रॉन (Centrum Electron) के शेयर 107 फीसदी बढ़े हैं, वहीं हिंदुस्तान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (Hindusthan Urban Infrastructure) के शेयरों में इस दौरान 461 फीसदी की तेजी आई है. जबकि स्वेलेक्ट एनर्जी के शेयर एक साल में 101 फीसदी भागे. 


 

Advertisement
Advertisement