scorecardresearch
 

OYO IPO: ओयो मार्च तक होगी लिस्ट, आईपीओ पर सामने आई ये खास जानकारी

OYO IPO Update: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की स्टार्टअप कंपनी ओयो का आईपीओ इसी साल मार्च तक लॉन्च हो सकता है. इसे लेकर अब कई खास जानकारी सामने आई है. जानें इसके बारे में...

Advertisement
X
मार्च तक आएगा OYO IPO (Photo : Getty)
मार्च तक आएगा OYO IPO (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाल में कंपनी ने जुटाए 230 करोड़ रुपये
  • 8,430 करोड़ रुपये का होगा आईपीओ

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनी ओयो के आईपीओ (OYO IPO) को लेकर निवेशक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब इसके मार्च तक शेयर बाजार में लिस्ट होने के साथ-साथ कई और जानकारी सामने आई हैं.

Advertisement

फरवरी में मिल जाएगी सेबी की अनुमति
ओयो आईपीओ को लेकर हमारे सहयोगी प्रकाशन बिजनेस टुडे ने विशेष खबर दी है. इस प्रक्रिया से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने बिजनेस टुडे को बताया, ‘‘ ओयो को आईपीओ (OYO IPO) के लिए सेबी से फरवरी के दूसरे हफ्ते में अनुमति मिलने की उम्मीद है. अभी कंपनी हाई-नेटवर्थ वाले निवेशकों और संस्थागत निवेशकों से बातचीत कर रही है. ताकि एंकर निवेशकों से निवेश जुटाया जा सके. कंपनी को इसके लिए 9.6 अरब डॉलर (720 अरब रुपये) का वैल्यूएशन हासिल करने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें : समझें IPO का पूरा गणित, ऐसे कर सकते हैं निवेश, बस ध्यान रखें ये 7 बातें!

हाल में जुटाए 230 करोड़ रुपये
सूत्र ने जानकारी दी कि कंपनी ने दो हफ्ते पहले प्री-आईपीओ राउंड की फंडिंग जुटाई है. इसमें कंपनी ने 9.6 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर ही 230 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें अधिकतर पैसा कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों के ईसॉप्स (ESOPs) सेल से आए हैं.

Advertisement

इतना बढ़ा होगा OYO IPO
ओयो का आईपीओ 1.2 अरब डॉलर (करीब 8,430 करोड़ रुपये) का होगा. इसमें कंपनी 7,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. जबकि 1,430 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखे जाएंगे.

बीते साल कई स्टार्टअप कंपनियों ने खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराया है. लेकिन बीते कुछ हफ्तों में उनके शेयरों के हालात को देखकर बाजार का रुख काफी सावधानी भरा है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement