scorecardresearch
 

पाकिस्तान में आटे की लूट, महिलाएं भी पीछे नहीं.. एक-एक बोरी के लिए भगदड़, Video वायरल

इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं, उनमें देखा जा सकता है कि अपनी और अपने परिवार के पेट की आग बुझाने की जद्दोजहद में आम जनता लूटपाट पर उतारू हो गई है. आटा लदे ट्रक से बोरियों की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में आटे की मारामारी
पाकिस्तान में आटे की मारामारी

पाकिस्तान (Pakistan) को भले ही चीन का साथ मिल गया हो, लेकिन आर्थिक रूप से बदहाल देश की हालात सुधरती नहीं दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से मिलने वाली मदद अभी अटकी हुई है और देश के लोगों की भूख काबू के बाहर हो चुकी है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर जो ताजा तस्वीरें और वीडियो वायरल (Pakistan Viral Video) हो रहे हैं, उन्हें देख आप खुद पाकिस्तानियों की बदहाली का अंदाजा लगा सकते हैं. 

Advertisement

कंगाल पाकिस्तान में अनाज की लूट
अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं, उनमें देखा जा सकता है कि अपनी और अपने परिवार के पेट की आग बुझाने की जद्दोजहद में आम जनता लूटपाट पर उतारू हो गई है. देश में चरम पर पहुंची महंगाई के चलते लोगों की हालत ऐसी हो गई है कि वे आटे से लदे ट्रकों को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. महिलाएं भी इस लूटपाट में पीछे नहीं हैं और वो भी आटे की बोरियों को छीनती दिखाई दे रही हैं. 

Viral Video में क्या?
वायरल वीडियो में जो नजर आ रहा है वो भूख के लिए जान पर खेलते लोगों की हालत बयां करने के लिए काफी है. इसमें दिख रहा है कि आटे से लदे ट्रक पर आम जनता ने कब्जा जमा लिया है और आटे की बोरियों को लोगों के बीच फेंक रहे हैं. इन बोरियों को झपटने के लिए पुरुष और महिलाएं भीड़ में एक दूसरे से छीनाझपटी कर रहे हैं. 

Advertisement

पहले भी आ चुके हैं ऐसे वीडियो
Social Media पर वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि कंगाल देश में लंबे समय से गेहूं की किल्लत है और महंगाई की मार के बीच लोगों की थाली से रोटी गायब हो गई है. बीते दिनों में इस तरह के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें लोग एक-एक बोरी आटे के लिए लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए थे. 

देश में महंगाई का कोहराम जारी
पाकिस्तान में महंगाई दर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फरवरी के महीने में महंगाई दर 31.5 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी, जो 1974 के बाद यानी करीब 50 साल में सबसे ऊपर है. वहीं, अगर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों की तुलना पिछले साल से करें, तो इसमें भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मार्च 2022 में 20 किलो आटे की कीमत 1160 रुपये थी.

एक साल में गेहूं के आटे की कीमतों में 53.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 10 मार्च 2022 को पाकिस्तान में एक किलो चिकन फॉर्म ब्रायलर 304 रुपये में मिल रहा था. वहीं, 9 मार्च 2022 को इसकी कीमत 41.3 फीसदी बढ़कर 429 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

Advertisement

आईएमएफ की मदद का इंतजार 
पाकिस्तान की सरकार आर्थिक संकट से निपटने के लिए IMF के 1.1 बिलियन डॉलर के फंड का इंतजार कर रही है. लेकिन IMF ने अभी तक बेलआउट पैकेज की मंजूरी नहीं दी है. पाकिस्तान के लोगों के सामने हर दिन कोई ना कोई मुश्किल खड़ी हो जा रही है. कभी सरकार बिजली दरों में इजाफा कर दे रही है. कभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जा रही है.

Advertisement
Advertisement