पाकिस्तान की इकोनॉमी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर (Pakistan Economic Crisis) रही है. महंगाई (Inflation) का आलम ये है कि लोगों को रोटी के लाले पड़े हैं. विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर पहुंचने के चलते देश जरूरी सामानों के आयात में भी असमर्थ नजर आ रहा है. रोटी-पानी और अन्य चीजों के साथ ही पाकिस्तान में अब पेट्रोल-डीजल के दाम (Pakistan Petrol-Diesel Price) भी आसमान पर पहुंच चुके हैं और पेट्रोल-पंपों पर अफरा-तफरी का माहौल है. देश में पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है, लेकिन अभी भी यहां भारत के मुकाबले बेहद सस्ता ईंधन बिक रहा है. जानते हैं कैसे?
250 रुपये प्रति लीटर पहुंच पेट्रोल
Pakistan में इस समय आटे का अकाल है, बीमारी के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की किल्लत है और देश का खजाना लगातार खाली होता जा रहा है. इस आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. महंगाई (Pakistan Inflation) से त्राहिमाम कर रही देश की जनता पर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर एक और महंगाई बन फोड़ा है. रविवार (29 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया. इसके बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Pakistan) 249.80 रुपये और डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर (Diesel Price In Pakistan) हो गया है.
अभी भी भारत से सस्ता पेट्रोल-डीजल कैसे?
एक अमेरिकी डॉलर की कीमत करीब 260 पाकिस्तानी रुपये के बराबर पहुंच गई है. एक डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 81.64 रुपये के स्तर पर खुला था. इस हिसाब से देखें तो एक भारतीय रुपये 3.10 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिहाज से देखा जाए तो एक डॉलर में पाकिस्तान में एक लीटर से ज्यादा पेट्रोल आ जाता है, क्योंकि वहां पेट्रोल की कीमत 249.80 रुपये है, जबकि एक डॉलर में करीब एक लीटर डीजल भी मिल सकता है.
भारत में इतना महंगा Petrol-Diesel
इसकी तुलना में भारत की बात करें तो भारत में एक डॉलर में एक लीटर पेट्रोल भी नहीं खरीद सकते है. इसका कारण है अमेरिकी मुद्रा की भारतीय करेंसी में कीमत. भारत में काफी अर्से से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं और देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के पार है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Delhi) 96.72 रुपये प्रति लीटर है यानी एक डॉलर या 81.64 रुपये में एक लीटर पेट्रोल नहीं खरीदा जा सकता. यानी इसके लिए एक डॉलर के अतिरिक्त करीब 15 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा डीजल के ताजा भाव की बात करें तो दिल्ली में इसका भाव (Diesel Price In Delhi) 89.62 रुपये प्रति लीटर है यानी एक लीटर डीजल खरीदने के लिए एक डॉलर के अलावा 7.96 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
पाकिस्तान से 20% महंगा भारत में पेट्रोल क्यों?
भारत और पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में अंतर की बात करें तो पड़ोसी मुल्क की तुलना में भारत में Petrol करीब 20 फीसदी ज्यादा महंगा है. हालांकि, इसके पीछे एक कारण केंद्र और राज्यों द्वारा ईंधन पर लगाए जाने वाले टैक्स को भी माना जा सकता है. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के गणित को देखें तो राजधानी दिल्ली में अभी एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 57.13 रुपये है. इस पर 19.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी, 15.71 रुपये वैट और 3.78 रुपये डीलर कमीशन लगता है. इससे पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये हो गई.
डीजल का बेस प्राइस 57.92 रुपये प्रति लीटर है. इस पर 15.80 रुपये केंद्र की एक्साइज ड्यूटी और 13.11 रुपये वैट लगता है. इसके अलावा 2.57 रुपये प्रति लीटर डीलर कमीशन भी होता है. इससे एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये हो गई. देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. राज्य अपने हिसाब से इन पर वैट (Vat) वसूलते हैं.
गिरता पाकिस्तानी रुपया बड़ी वजह
पाकिस्तान में सरकार (Pakistan Govt) की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किए गए ताजा इजाफे के बाद देश की जनता में हाहाकार मच गया है. लोग अपनी गाड़ियों में टंकी फुल कराने के लिए पेट्रोल पंपों पर घंटो इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पेट्रोल पंपों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्हें देखकर देश के हालात श्रीलंका के जैसे ही दिखाई पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि आर्थिक संकट के जूझ रहे पाकिस्तान की सरकार ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. देश के वित्त मंत्री इशाक डार ( Pakistan Finance Minister Ishaq Dar) ने कहा कि पाकिस्तानी रुपये में पिछले हफ्ते गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल में ये बढ़ोतरी की गई है.