scorecardresearch
 

देरी से PAN-Aadhaar लिंक करके लोगों ने दिए हजारों करोड़ का जुर्माना... सरकार का भरा खजाना!

सरकार ने जानकारी दी है कि पैन और आधार को 1 जुलाई 2023 से अभी तक लिंक करके खजाने में हजारों करोड़ रुपये आए हैं. जुर्माने के तौर पर प्रत्‍येक लोगों ने 1000 रुपये का भुगतान किया है.

Advertisement
X
पैन आधार लिंक जुर्माना
पैन आधार लिंक जुर्माना

केंद्र सरकार ने पैन और आधार (PAN-Aadhaar) को आपस में लिंक करने के लिए आखिरी डेडलाइन 30 जून 2023 दी थी. इसके बाद 1000 रुपये जुर्माना राशि भरकर लोग पैन और आधार को लिंक (PAN Aadhaar Link) करा रहे हैं. आधार को पैन से लिंक कराना बेहद आवश्‍यक है, नहीं तो आप कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे. वहीं बड़े अमाउंट का ट्रांजेक्‍शन भी बैंक (Bank Transfer) से नहीं किया जा सकता है. सरकारी योजनाओं का फायदा (Government Schemes) भी बिना पैन आधार लिंक किए नहीं उठा सकते हैं. 

Advertisement

संसद में एक सवाल के जवाब में बताया गया कि सरकार ने 1 जुलाई 2023 से पेनल्‍टी के साथ पैन और आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) कराके करीब 2,125 करोड़ रुपये वसूले हैं. इस बड़े अमाउंट से सरकार के खजाने में इजाफा हुआ है. इस दौरान करीब 2.12 करोड़ लोगों ने पैन से आधार को लिंक (PAN-Aadhaar Link Process) कराया है. 

क्‍या डिएक्टिवेट हुए पैन कार्ड? 
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्‍यसभा में यह भी सवाल पूछा गया था कि क्‍या जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं कराया है, क्‍या उनके PAN Card डिएक्टिवेट हो रहे हैं. इसपर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 30 जून तक 54,67,74,649 पैन कार्ड को Aadhaar के साथ लिंक कराया गया है. उन्‍होंने कहा कि किसी भी पैन कार्ड को डीएक्टिवेट नहीं किया गया है. अगर पैन को आधार के साथ लिंक नहीं है तो पैन केवल इनऑपरेटिव हुआ है. 

Advertisement

नहीं मिलेगा टैक्‍स रिफंड 
पैन-आधार को लिंक नहीं किए जाने पर की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि पैन के साथ अगर आधार को लिंक (Aadhaar Link) नहीं कराया जाता है तो टैक्‍स डिपॉर्टमेंट (Tax Department) की ओर से कोई रिफंड जारी नहीं किया जाएगा. पैन के इनऑपरेटिव रहने पर ब्‍याज का भुगतान भी नहीं किया जाता है. 

देशे में कुल इतने पैन कार्ड होल्‍डर्स 
वहीं अगर आप टैक्‍स भरते हैं और आपका पैन आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं है तो सरकार ज्‍यादा टैक्‍स भी वसूल सकती है. वित्त राज्‍य मंत्री ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक देश में 70 करोड़ के आसपास पैन कार्ड धारक हैं, जिसमें से अभी तक 60 करोड़ पैन कार्ड होल्‍डर्स ने ही पैन से आधार को लिंक कराया है. इसमें भी 2.12 करोड़ लोगों ने जुर्माने के साथ डाक्‍यूमेंट को लिंक कराया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement