प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naredra Modi) ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान एक बार कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने सरकारी कंपनियों में आई तेजी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल भ्रम फैलाने का काम किया है. हकीकत को गलत तरीके पेश करना कांग्रेस की पुरानी आदत है.
पीएम मोदी ने कहा, 'सरकारी कंपनियों को लेकर भांति-भांति तरह के आरोप लगाए गए. देश को याद है कि मारुति के शेयर को लेकर क्या खेल चल रहा था. इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं.'
सरकारी कंपनियों का जिक्र
देश को जानना जरूरी है कि कांग्रेस कहती है कि हमने पीएसयू को बर्बाद कर दिया, डुबो दिया. लेकिन याद कीजिए BSNL और MTNL को किसने बर्बाद किया और कब बर्बाद हुआ. कांग्रेस ने HAL का क्या हालात कर दिया था सबको पता है. उसके बाद HAL के गेट पर जाकर भाषण देते थे.
एअर इंडिया को किसने तबाह किया है, देश भली भांति जानता है. पीएम मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'आपने जिस BSNL को तबाह करके छोड़ा था, उसे हमने संवार दिया है. आज HAL रिकॉर्ड मैन्यूफैक्चरिंग औैर रिकॉर्ड रेवेन्यू जेनेरेट कर रहा है. कहां छोड़ा था आपने और हमने कहां पहुंचा दिया है.
LIC की आज बेहतरीन स्थिति
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि LIC को लेकर क्या-क्या नहीं कहा गया. तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गईं. लेकिन आज जनता को पता है कि सरकारी कंपनियों की क्या स्थिति है. मैं सीना तान कर सुनाना चाहता हूं कि आज LIC के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'साल 2014 में कुल 234 पीएसयू थे, आज जो बढ़कर 254 हो गया है. उसके बाद भी हमसे कहा जाता है कि हमने सरकारी कंपनियां बेच दी. कौन-सा गणित लगाकर ये आरोप लगाया जाता है पता नहीं?'
यही नहीं, आज पीएसयू रिकॉर्ड रिटर्न दे रहा है, देश के छोटे-छोटे निवेशकों को इसका लाभ हो रहा है. क्योंकि कंपनियां लाभ में हैं. बीते एक साल के दौरान BSE में पीएसयू का मार्केट कैप डबल हो गया है. पिछले 10 साल में पीएसयू ने करीब 2.50 लाख करोड़ मुनाफा कमा कर दिया है. साल 2014 में PSU का मार्केट कैप 9.5 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले 10 साल में बढ़कर 17 लाख करोड़ रुपये हो गया है.