कोहरे ने रेलों की रफ्तार थाम ली है. हर दिन सैकड़ों ट्रेनें देर से चल रही हैं और कई तो अपने गंतव्य पर घंटों विलंब से पहुंच रही हैं. इससे यात्रियों को भारी कष्ट हो रहा है और कई बार, तो वे भूखे-प्यासे यात्रा करते रहते हैं. लेकिन भारतीय रेल ऐसे यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए कदम उठा रहा है.
अब बहुत सी महत्वपूर्ण ट्रेनों में यात्रियों को खाना दिया जाएगा. आईआरसीटीसी ने बताया कि अब शताब्दी, दुरंतो, राजधानी और प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेनों के दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को चाय-नाश्ता या खाना भी दिया जाएगा. यह समय और विलंब की अवधि पर निर्भर करेगा. इसके लिए कोई कीमत नहीं वसूली जाएगी और यह निशुल्क होगा.
लेकिन सामान्य यात्रियों के लिए अभी ऐसी कोई सुविधा नहीं है. लोगों का कहना है कि ऐसी हालत में रेलवे को कम से कम सस्ती दरों पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए.