scorecardresearch
 

कल Paytm की लिस्टिंग, GMP में गिरावट से निवेशकों में घबराहट!

देश का सबसे बड़ा IPO कल शेयर बाजार (Share Market) में दस्तक देने जा रहा है. यह IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिन निवेशकों को IPO में शेयर अलॉट हुए हैं, उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.  दरअसल, बाजार के अधिकतर जानकारों की मानें तो लिस्टिंग के दौरान Paytm IPO से बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद कम है. Paytm IPO के शेयरों की अनलिस्टेड मार्केट में प्रीमियम 17 नवंबर को करीब 30 रुपये है.

Advertisement
X
paytm listing strategy
paytm listing strategy
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरते GMP ने निवेशकों को कर दिया है परेशान
  • IPO का अपर प्राइस बैंड 2,150 रुपये प्रति शेयर

देश का सबसे बड़ा IPO कल शेयर बाजार (Share Market) में दस्तक देने जा रहा है. यह IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिन निवेशकों को IPO में शेयर अलॉट हुए हैं, उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisement

Paytm Listing Days Strategy: दरअसल, बाजार के अधिकतर जानकारों की मानें तो लिस्टिंग के दौरान Paytm IPO से बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद कम है. Paytm IPO के शेयरों की अनलिस्टेड मार्केट में प्रीमियम 17 नवंबर को करीब 30 रुपये है. जबकि 7 नवंबर को ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) 150 रुपये था. वहीं जब IPO ओपन हुआ था, उस दौरान प्रीमियम 50 रुपये था. 

GMP में गिरावट से निवेशक परेशान

अब लगातार गिरते GMP ने निवेशकों को परेशान कर दिया है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि लिस्टिंग के बाद वे तुरंत Paytm के शेयर से बाहर निकल जाएं, या फिर बने रहें. हालांकि अधिकतर शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक में बने रहने की सलाह दी है. 

आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 2,150 रुपये प्रति शेयर है. फिलहाल ग्रे मार्केट में प्रीमियम 30 रुपये है, इस हिसाब (2150+30=2180) रुपये भाव बनता है. जो कि फीसदी डेढ़ फीसदी ज्यादा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच ओपन हुआ था. Paytm IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर था. और 6 शेयरों का एक लॉट साइज (Paytm IPO Lot Size) है. पेटीएम इस आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement