Paytm IPO का आज अलॉटमेंट होने वाला है. पेटीएम आईपीओ (Paytm IPO) के शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर होने वाली है. अगर आपने आईपीओ में अप्लाई किया है, तो घर बैठे चेक कर सकते हैं कि अलॉटमेंट मे शेयर मिला या नहीं. अगर आपको शेयर अलॉट नहीं हुए तो कल से परसों तक पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे.
Paytm IPO Allotment Status: पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच ओपन हुआ था. निवेशक अब बेसब्री से अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. IPO Allotment Status को चेक करना बेहद आसान है. आप दो तरीके से चेक कर सकते हैं. Paytm IPO के IPO की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है. आप (https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html) लिंक पर क्लिक करके अलॉटमेंट देख सकते हैं.
इस लिंक पर करने के बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. उसके बाद आप IPO अप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या फिर पैन नंबर जरिये चेक कर सकते हैं.
BSE की वेबसाइट से ऐसे चेक करें
इसके अलावा BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर भी जाकर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेट्स को देख सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा. इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें. उसके बाद अपना अप्लीकेशन नंबर डालें, फिर नीचे PAN की डिटेल डालनी होगी. इसके बाद I am not a robot बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई करें. शेयर मिला या नहीं जानकारी मिल जाएगी.
गौरतलब है कि Paytm IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर था. और 6 शेयरों का एक लॉट साइज (Paytm IPO Lot Size) है. पेटीएम इस आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इसके IPO को 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
बाजार के जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि लिस्टिंग के दौरान Paytm IPO से बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद कम है. Paytm IPO के शेयरों की अनलिस्टेड मार्केट में 15 नवंबर को 30 रुपये प्रीमियम है. जबकि 7 नवंबर को ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) 150 रुपये था. आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 2,150 रुपये प्रति शेयर है. इस हिसाब (2150+30=2180) रुपये भाव बनता है.