डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd का आईपीओ आज यानी 8 नवंबर को निवेश के लिए खुल गया है. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. कंपनी इससे करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है.
Paytm का आईपीओ निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद होगा और कंपनी का प्लान 18 नवंबर को अपने को शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने का है. Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले Coal India 15,000 करोड़ रुपये और Reliance Power 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ मार्केट में लेकर आए थे.
Paytm IPO Price Band
कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है. प्राइस बैंड (Paytm IPO Price Band) और लॉट साइज के मुताबिक रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयरों के लिए आवेदन करने होंगे. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों न्यूनतम 12,900 रुपये लगाने होंगे.
नियम के मुताबिक एक से कम एक लॉट के लिए रिटेल निवेश को अप्लाई करना होता है. अगर आप Paytm IPO में एक लॉट अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 12,900 रुपये लगाने होंगे. पेटीएम ने अपने आईपीओ के आकार को बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है. पहले यह 16,600 करोड़ रुपये था.
कौन, कितनी हिस्सेदारी बेचेगा
Paytm IPO के OFS में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा अपनी 402.65 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगे. वहीं Paytm के मौजूदा निवेशकों में Antfin (Netherlands) Holdings 4,704.43 करोड़ रुपये तक, Alibaba 784.82 करोड़ रुपये तक, ,Elevation CapitalV FII Holdings 75.02 करोड़ रुपये तक, Elevation Capital V Ltd 64.04 करोड़ रुपये तक, Siaf III Mauritius 1,327.65 करोड़ रुपये तक, Saif Partners 563.63 करोड़ रुपये तक, SVF Partners 1,689.03 करोड़ रुपये और International Holdings 301.77 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगी.
Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले Coal India 15,000 करोड़ रुपये और Reliance Power 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ मार्केट में लेकर आए थे. पहले आए दोनों बड़े आईपीओ एनर्जी सेक्टर के रहे. वहीं Paytm IPO का पूरी तरह से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी का आईपीओ होगा.
गौरतलब है कि आईपीओ आम निवेशकों के लिए भी किसी कंपनी में निवेश कर पैसा बनाने का मौका होते हैं. इस साल आने वाले आईपीओ की बात करें तो करीब 60 फीसदी आईपीओ ने निवेशकों को फायदा कराया है.