scorecardresearch
 

Paytm निवेशकों के लिए एक और बुरी खबर, क्या 900 रुपये तक गिरेगा शेयर?

Macquarie Securities India का अनुमान है कि आने वाले समय में कंपनी के तिमाही परिणाम पहले के अंदाजे से भी कमतर रह सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम शेयर के लिए टारगेट प्राइस को घटाकर 900 रुपये कर दिया है. पहले इसने 1,200 रुपये का टारगेट दिया था.

Advertisement
X
Paytm के बुरे दिन जारी
Paytm के बुरे दिन जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Paytm का शेयर बाजार में बुरा हाल जारी
  • अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ 900 रुपये का टारगेट

शेयर मार्केट में कदम रखने के बाद पेटीएम के बुरे दिन चल रहे हैं. पहले कंपनी के आईपीओ का परफॉर्मेंस फीका रहा, उसके बाद शेयर के भाव लगातार गिरते गए. सोमवार के कारोबार के दौरान पेटीएम शेयर 12 सौ रुपये से भी नीचे चला गया. अब खतरा इस बात है कि आने वाले समय में यह 900 रुपये तक गिर सकता है.

Advertisement

पहली बार 1,200 रुपये से भी नीचे का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India का अनुमान है कि आने वाले समय में कंपनी के तिमाही परिणाम पहले के अंदाजे से भी कमतर रह सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम शेयर के लिए टारगेट प्राइस को घटाकर 900 रुपये कर दिया है. पहले इसने 1,200 रुपये का टारगेट दिया था. पहली बार किसी ब्रोकरेज कंपनी ने पेटीएम शेयर का टारगेट 1,200 रुपये से कम तय किया है.

अंडर परफॉर्म रेटिंग बरकरार

Macquarie ने पेटीएम शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म रेटिंग को भी बरकरार रखा है. यह अनुमान ऐसे समय आया है, जब पेटीएम का शेयर पहले ही हाई से करीब 40 फीसदी टूट चुका है. आईपीओ के बाद लिस्टिंग होते ही पेटीएम का शेयर इश्यू प्राइस से गिरकर 1,955 रुपये पर आ गया था. इसके बाद अब तक कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस के पास नहीं पहुंच पाया है.

Advertisement

1,200 रुपये के स्तर से नीचे गिर गया शेयर

सोमवार को Paytm का Stock गिरावट के साथ 1228 रुपये पर खुला, और दिन के 12.50 बजे 1,200 रुपये से नीचे लुढ़क गया. दोपहर 12.50 बजे यह स्टॉक करीब 3.70 फीसदी गिरकर 1,185.05 रुपये पर पहुंच गया, जो कि इसका नया लो लेवल है. इस गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह स्टॉक कहां जाकर सपोर्ट लेगा.

इतना हो चुका इन्वेस्टर्स को नुकसान

गौरतलब है कि Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 communications की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था, जो गिरकर अब 1,200 रुपये के नीचे पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के दिन से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 965 रुपये गिर चुका है. इसका मतलब हुआ कि जिन्हें आईपीओ में एक लॉट शेयर अलॉट हुआ, उन्हें अब तक 5,000 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

 

Advertisement
Advertisement