scorecardresearch
 

Paytm Stock Recover: आज Paytm के शेयर में तेजी, लगातार गिरावट से निवेशक हो गए थे परेशान

Paytm Share Price Recover: बुधवार को Paytm Stock गिरावट के साथ खुला, और गिरकर 572 रुपये तक गया, जो इस स्टॉक का अब तक का सबसे लो लेवल (Paytm Stock all time low) रहा. उसके बाद अचानक शेयर ने यूटर्न लिया और 648 रुपये का हाई बनाया.

Advertisement
X
लगातार गिरावट के बाद पेटीएम शेयर में तेजी
लगातार गिरावट के बाद पेटीएम शेयर में तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक महीने में Paytm Stock करीब 26 फीसदी लुढ़का
  • पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट के पीछे RBI का एक्शन

शेयर बाजार में मजबूती के बीच आज Paytm के स्टॉक में भी तेजी देखी जा रही है, लगातार गिरावट से निवेशक घबराए हुए थे, लेकिन अचानक आज Paytm के शेयर ने रफ्तार पकड़ी और करीब 7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

Advertisement

दरअसल Paytm के स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. लिस्टिंग के दिन से ही शेयर में गिरावट हावी है और लगातार नीचे लुढ़कते जा रहा है. बाजार में मजबूती के दौरान भी पेटीएम स्टॉक में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. 

लगातार गिरावट से निवेशक डरे

पिछले एक महीने में Paytm Stock करीब 26 फीसदी गिर चुका है. जबकि इस दौरान निफ्टी में केवल 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. लिस्टिंग से अब तक शेयर 60 फीसदी टूट चुका है. ऐसे में निवेशकों का घबराना लाजिमी है. पिछले 5 दिन में ही Paytm कंपनी के शेयर 17 फीसदी गिर चुका है. 

इस बड़ी गिरावट के पीछे RBI का एक्शन है. जिसमें आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी. साथ ही बैंक को अपने आईटी सिस्टम की व्यापक ऑडिट कराने को भी कहा गया था.

Advertisement

आज ही स्टॉक ने बनाया ऑल टाइम लो

इस बीच बुधवार को Paytm Stock गिरावट के साथ खुला, और गिरकर 572 रुपये तक गया, जो इस स्टॉक का अब तक का सबसे लो लेवल (Paytm Stock all time low) रहा. उसके बाद अचानक शेयर ने यूटर्न लिया और 648 रुपये का हाई बनाया. फिलहाल 636 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं पिछले दिनों ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India ने Paytm स्टॉक का टारगेट 700 रुपये दिया था, लेकिन शेयर यहां से भी नीचे फिसल गया. 

गौरतलब है कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के शेयर Listing के बाद से ही गिर रहा है. इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. लिस्टिंग के दिन भी इसमें बड़ी गिरावट आई थी और यह 1,961.05 रुपये पर आ गया था. 

इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जो गिरकर अब 636 रुपये तक पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के दिन से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 1514 रुपये गिर चुका है. यानी जिन्हें आईपीओ में एक लॉट शेयर अलॉट हुआ है, उन्हें करीब 9 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

 

Advertisement
Advertisement