लिस्टिंग के साथ ही पेटीएम के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोमवार को Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 communications के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. जिससे निवेशकों में हाहाकार मच गया.
Paytm Stock Target: दरअसल, पिछले हफ्ते गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. गुरुवार को अंत में यह 1,564.15 रुपये पर बंद हुआ था. यानी लिस्टिंग के दिन ही इसके निवेशकों को 26 फीसदी का नुकसान हुआ.
Paytm के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी
उसके बाद सोमवार को पेटीएम का शेयर 18 फीसदी से ज्यादा गिरकर BSE पर 1271 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 1360 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार को सुबह सपाट शुरुआत के बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. मंगलवार को कारोबार के अंत में Paytm के शेयर NSE पर करीब 10 फीसदी चढ़कर 1494 रुपये पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान शेयर ने 1525 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ, यानी 12 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई थी.
अब निवेशकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये उछाल जारी रहेगा, या फिर आगे और झटका लगने वाला है? शेयरइंडिया उपाध्यक्ष और रिसर्च हेड डॉ. रवि सिंह ने कहा कि फिलहाल बाजार में मुनाफावसूली का दौर चल रहा है. जिससे पेटीएम शेयरों में कुछ और समय तक कमजोरी बनी रह सकती है. उन्होंने कहा कि यह शेयर 1150 रुपये के स्तर को छू सकता है, जहां नए खरीदार एंट्री कर सकते हैं. इसलिए निवेशक सतर्क रहें और ट्रेंड बदलने पर ही एंट्री लें.
कहां करें निवेश?
वहीं प्रोफिशिएंट इक्विटीज लिमिटेड (Proficient Equities Limited) के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया का कहना है कि पेटीएम के शेयर 1200-1350 रुपये के बीच कुछ समय बिता सकता है. शेयर में ट्रेंड पॉजीटिव आने के बाद फ्रैश खरीदारी के मौके बन सकते हैं.
विजय शेखर शर्मा का जोश हाई
हालांकि कमजोर लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का जोश हाई है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अपने कर्मचारियों में जोश भरने के लिए शर्मा ने चार घंटे का टाउनहाल आयोजित किया. 43 वर्षीय विजय शेखर शर्मा ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे अतीत की ओर देखें और टेस्ला के इतिहास से सीख लें. अपने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने खुद की तुलना टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क से की है.
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला का स्टॉक कभी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकवाली झेलने वाले स्टॉक में हुआ करता था. लेकिन कंपनी कई सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार विश्व स्तर पर सबसे अधिक जाने माने प्राप्त ब्रांडों में से एक बनने के साथ-साथ दुनिया में सबसे मूल्यवान ऑटोमेकर बनी. गौरतलब है कि जुलाई 2020 में जब टेस्ला ने दुनिया की सबसे मूल्यवान वाहन निर्माता बनने के लिए टोयोटा मोटर कॉर्प को पछाड़ दिया था तो शर्मा ने ट्वीट कर एलन मस्क की प्रशंसा की थी.