पिछले एक साल में 35 पैसे वाला एक शेयर बढ़कर 63 रुपये से ज्यादा का हो गया है. इस शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं. यही नहीं, पिछले 6 महीने में ही इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
छप्पर फाड़कर रिटर्न देने वाला ये शेयर कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Limited) है. पिछले एक साल में इस Stock ने 17552% फीसदी का रिटर्न दिया है, जो कोई उम्मीद नहीं कर सकता है.
सालभर में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 6192% का जोरदार रिटर्न (Stock return) दिया है. महज 6 महीने पहले इस शेयर की बीएसई पर कीमत 95 पैसे थी, जो अब बढ़कर 63 रुपये का हो गया है. गुरुवार को भी इस कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 60.55 रुपये पर बंद हुए.
हालांकि कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक महीने में तेजी से गिरा है. पिछले एक महीने में स्टॉक 46% टूट चुका है. रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 63 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती.
पेनी स्टॉक में निवेश पर ज्यादा जोखिम
वहीं अगर किसी निवेशक ने आज से ठीक एक साल पहले इस शेयर में केवल 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो निवेश अब बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो जाता है. वहीं अगर आपने इसी साल जनवरी में केवल एक लाख रुपये इस कंपनी में लगाए होते तो वो निवेश भी बढ़कर 21 लाख से ज्यादा हो जाता.
कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corp.) एक स्मॉल कैप कंपनी है. कंपनी की स्थापना वर्ष 1993 में की गई थी. यह ट्रेडिंग और वितरण क्षेत्र यानी पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी है.
(नोट: इस खबर के आधार पर किसी शेयर में निवेश न करें, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)