साल के आखिरी महीने में 15 दिनों के अंदर दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे तो डीजल की कीमत में 46 पैसे प्रति लीटर कमी की घोषणा की गई है. नई कीमतें मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी.
इससे पहले 1 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 59.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46.09 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा. इससे पहले, 16 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 87 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.
इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के मौजूदा स्तर और रुपया डॉलर की विनिमय दर को देखते हुए कीमतों में कटौती वांछित थी.’
गौरतलब है कि सोलह नवंबर को मूल्य वृद्धि से पहले पेट्रोल की कीमतें चार बार घटाई गई थीं. एक अगस्त को कीमतें 2.43 रुपये, 16 अगस्त को 1.27 रुपये, एक सितंबर को 2 रुपये और एक नवंबर को 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.