scorecardresearch
 

बड़े काम का है नंबर 011-22901406, कितने पैसे आपने जोड़े? एक मिस्ड कॉल में पूरी जानकारी

PF Balance Check Process: डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में मोबाइल में वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिसके लिए आज से कुछ साल पहले तक लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. वक्त बर्बाद होने के साथ-साथ लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होती थीं.

Advertisement
X
PF Account Details check rule
PF Account Details check rule
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस्ड कॉल के जरिये आसानी से पता करें PF डिटेल्स
  • मैसेज के जरिये भी मिल जाएगी पूरी जानकारी

डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में मोबाइल में वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिसके लिए आज से कुछ साल पहले तक लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. वक्त बर्बाद होने के साथ-साथ लोगों को कई तरह की परेशानियां भी होती थीं. लेकिन अब आप ऐसे काम को चंद सेकंड में अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते हैं. 

Advertisement

ऐसा ही एक बदलाव PF की राशि पता करने के संदर्भ में हुआ है. पहले PF दफ्तरों में इस काम के लिए लंबी-लंबी लाइनें होती थीं. लेकिन अब आप केवल एक मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिये चंद पल में पता कर सकते हैं कि आपके PF खाते में किसी राशि जमा है. इसके कई आसान तरीके हैं. 

दरअसल, पीएफ की रकम गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा होता है. इसलिए आपके मन में भी PF को लेकर सवाल उठते होंगे कि अभी तक कुल कितना जमा हुआ है? उसमें कंपनी का योगदान कितना है? हर महीने कितनी राशि PF के तौर पर कट रही है? अब आपको केवल 1 मिनट में इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. 

मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ अमाउंट

अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल से PF Account की सारी डिटेल्स जान सकते हैं. इसके लिए EPFO ने ये (011-22901406) नंबर जारी किया है. आप सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से ऊपर दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करें. जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, कुछ सेकंड रिंग के बाद फोन अपने कट जाएगा और फिर खाते से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मैसेज के जरिये मिल जाएगी. 

Advertisement

मैसेज के जरिये पता करें PF अमाउंट

SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPFO ने नंबर जारी किया है. इसके लिए भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा. जैसे ही आप SMS करेंगे, वैसे ही EPFO आपको आपके पीएफ योगदान और बैलेंस की जानकारी भेज देगा. SMS भेजने का तरीका भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको 'EPFOHO UAN' लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है. 

अगर आप मैसेज अंग्रेजी भेजना चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा. अंतिम के तीन शब्द (ENG) का मतलब भाषा से है. अगर आप ये तीन शब्द डालेंगे, तो आपको अंग्रेजी में बैलेंस की जानकारी मिलेगी. अगर आप हिंदी (HIN) का कोड डालेंगे, तो आपको हिन्दी में जानकारी मिल जाएगी. ये ध्यान रखिये कि UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर नहीं डालना है. इसे सिर्फ UAN लिखकर छोड़ दीजिए. 

हालांकि EPFO के मुताबिक Phone Call या फिर Message के जरिये उसी उपभोक्ता को जानकारी मिलेगी, जिनका UAN Active होगा. इसके साथ ही अगर आपका UAN आपके किसी भी बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने अंतिम योगदान और खाते की सारी डिटेल ले सकते हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement