कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इन दिनों नए सिस्टम पर काम कर रहा है. जल्द ही पीएफ मेंबर्स को नई सुविधाएं मिलने लगेंगी, जिससे उनके बहुत से काम आसान हो जाएंगे. इसे EPFO 3.0 का नाम दिया गया है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि EPFO 3.0 मार्च 2025 से शुरू हो सकता है. यह एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा.
श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, नए डिजिटल प्लेटफॉर्म से सदस्यों को पैसे निकालने, अकाउंट में बचे अमाउंट की जांच करने और समस्याओं को अधिक आसानी से हल करने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसका ईपीएफओ 3.0 को लॉन्च करने का मेनट टारगेट सदस्यों के लिए फंड तक पहुंच को सरल बनाना और शिकायत निवारण तंत्र को बढ़ाना है.
शिकायतों का होगा झटपट समाधान!
मंडाविया ने कहा कि लोग इस नए सिस्टम से अपने पैसे आसानी से पा सकते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रोसेस को और अधिक मजबूत और सुलभ बनाने के लिए सुव्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे सदस्य अपने अकाउंट से जुड़ी किसी भी समस्या की जांच कर सकते हैं और उसे ठीक कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक 50% शिकायतों का समाधान किया जा चुका है.
ATM से निकलेंगे पैसे
EPFO 3.0 की मुख्य विशेषताओं में से एक बैंक-स्तरीय शिकायत निवारण प्रणाली और संभावित सुविधाएं शुरू करना है, जो सदस्यों को ATM जैसे कार्ड का उपयोग करके अपनी धनराशि निकालने में सक्षम बनाएगी. हालांकि इस सुविधा की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन यह यूजर्स अनुकूल एक्सप्रीएंस बनाने की दिशा में बदलाव को दर्शाता है.
जनवरी 2025 से निकाल सकेंगे पैसे
वहीं श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया था कि ये सुविधाएं जनवरी 2025 की शुरुआत में उपलब्ध हो सकती हैं. हम दावों का जल्दी से निपटान कर रहे हैं और प्रोसेस को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे सदस्यों के लिए जीवनयापन में आसानी हो. डावरा ने कहा कि इस तकनीकी सुधार का लक्ष्य मौजूदा सिस्टम की उन सीमाओं को दूर करना है.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
एडवांस प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करेगा कि सदस्य आसानी से अपने खातों को ऑनलाइन प्रबंधित कर सकें, अपने अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकें और आवश्यकता पड़ने पर यानी इमरजेंसी में पैसे निकाल सकें. EPFO 3.0 के साथ संगठन एक निर्बाध, कुशल और आधुनिक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है, जिससे लाखों सदस्यों को उनकी बचत तक बेहतर पहुंच होगी.