पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने या ट्रांसफर (PF Transfer) करने में होने वाली परेशानियां अब पुरानी बात हो चुकी है. ईपीएफओ (EPFO) ने लगातार इन प्रक्रियाओं को आसान बनाया है. अब तो ईपीएफओ ने ये काम इतना सरल बना दिया है कि घर बैठे यूजर खुद ही इन्हें निपटा सकते हैं.
ईपीएफओ के लगभग सारे प्रोसेस अब ऑनलाइन हो चुके हैं. ईपीएफ ट्रांसफर करना भी उन सर्विसेज में से एक है, जो ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसे 6 आसान स्टेप में कोई भी पीएफ खाताधारक (PF Account Holders) खुद ही पूरा कर सकता है.
जब भी आप नौकरी बदलते हैं, तो नई कंपनी में नया EPF खाता खोला जाता है. अगर आपने कई बार जॉब चेंज की है तो आपके कई EPF खाते हो सकते हैं. अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई से जमा हुए पैसों को एक ही जगह संभालकर रखने से इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है. जरूरत के वक्त यह रकम आपके काम आए, इसके लिए भी इन्हें एक ही जगह रखना जरूरी है.
ईपीएफओ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इन 6 स्टेप की जानकारी दी. इन्हें जान लेने के बाद आपको अपनी पुरानी कंपनी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. आप खुद ही घर बैठे पुराने पीएफ को ट्रांसफर कर पाएंगे.
जानें EPFO Member Portal पर कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें EPF: