scorecardresearch
 

सरकारी बैंकों में निकलेंगी 55,000 नौकरियां!

सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सेवाएं पहुंचाने के तहत केंद्र ने अपने लक्ष्य की समीक्षा कर एक साल में बैंकों की 10,000 शाखाएं खोलने का निश्चय किया है.

Advertisement
X
बैकिंग क्षेत्र में होगी नौकरियों की भरमार
बैकिंग क्षेत्र में होगी नौकरियों की भरमार

सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सेवाएं पहुंचाने के तहत केंद्र ने अपने लक्ष्य की समीक्षा कर एक साल में बैंकों की 10,000 शाखाएं खोलने का निश्चय किया है.

Advertisement

चिदम्बरम ने कहा कि पहले सालभर में 7000 बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य था. लेकिन अब अगले वित्त वर्ष से साल में 10,000 बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इससे 55000 अतिरिक्त नौकरियां पैदा होगी.

उन्होंने यहां बैंकिंग क्षेत्र में तेज वृद्धि यूपीए सरकार के 10 साल की प्रमुख उपलब्धियों में एक है.

रेलवे में निकली 5000 से ज्यादा भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2014

Advertisement
Advertisement