प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त आज से किसानों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में क्रेडिट होने के कयास थे. हालांकि अभी तक ऐसा कोई अपडेट नहीं है. योजना के लाभार्थी किसानों को अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. अब इस बात के अनुमान हैं कि पीएम किसान की दसवीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) अगले सप्ताह आएगी.
पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण अटकलें हुईं तेज
पिछले साल किसानों को तीसरी किस्त का भुगतान 25 दिसंबर को किया गया था. विभिन्न खबरों में बताया जा रहा था कि इस बार 15 दिसंबर से किसानों के खाते में पैसे डलने लगेंगे. इसके बाद जब यह सूचना सामने आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 दिसंबर को किसानों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, तब 16 दिसंबर को 10वीं किस्त के आने के कयास लगने लगे.
कार्यक्रम में पीएम ने गिनाए नेचुरल फार्मिंग के फायदे
आपको बता दें कि आज का कार्यक्रम नेचुरल फार्मिंग (Natural Farming) को लेकर था. इस कार्यक्रम में गुजरात के करीब पांच हजार किसान मौजूद थे, जिनके सामने पीएम मोदी ने नेचुरल फार्मिंग के फायदों का जिक्र किया. पूरे कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की अगली किस्त का कोई जिक्र नहीं हुआ. आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ कहा भी नहीं गया था.
इस कारण से हो रही है देरी
अगली किस्त आने में हो रही देरी अकारण नहीं है. राज्यों ने आरएफटी (rft) पर साइन तो कर दिया है, लेकिन अभी फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO) जेनरेट नहीं हुआ है. एफटीओ जेनरेट होने के बाद ही किसानों के बैंक खातों में पैसे डाले जाते हैं. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी स्टेटस में rft ही दिख रहा है.
eKYC करना हो गया है अनिवार्य
इस बार सरकार की ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) अनिवार्य कर दिया गया है. जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनकी अगली किस्त अटक सकती है. अगर आप भी अपने खाते में पैसा आने का इंतजार कर रहे हैं, तो फटाफट eKYC की प्रक्रिया पूरी कर लें.