scorecardresearch
 

PM Kisan Nidhi: जिस किसान को नहीं मिली 2000 की किस्त? ऐसे करें शिकायत, दूर होगी दिक्कत

PM Kisan Beneficiary List: आप घर बैठे लाभार्थी किसानों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. जिन किसानों के नाम लिस्ट में हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसानों के खाते में जल्दी ही पैसे आ जाएंगे.

Advertisement
X
हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत
हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में आ गए पैसे
  • लिस्ट से हट गया नाम तो ऐसे करें शिकायत

PM Kisan Helpline: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने खुद ही साल के पहले दिन 01 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए. हालांकि कुछ किसानों को अभी भी 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) का पैसा नहीं मिल पाया है. ऐसे किसान हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement

10 करोड़ से अधिक किसानों को मिल चुका है पैसा

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6-6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार यह पैसा 2-2 हजार की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. इस बार अभी तक 10,47,33,864 किसानों को 10वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं. इससे पहले अगस्त-नवंबर में पीएम किसान योजना की आई नौंवीं किस्त में 11,15,68,691 किसानों को और अप्रैल से जुलाई की किस्त में 11,11,90,831 किसानों को पैसे मिले थे.

गलत जानकारी देने वालों के हट गए नाम

योजना का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ी है. दूसरी ओर कुछ ऐसे किसानों का नाम हटाया भी गया है, जिन्होंने गलत जानकारी देकर सरकार से पैसे ले लिए. अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे लाभार्थी किसानों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. जिन किसानों के नाम लिस्ट में हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसानों के खाते में जल्दी ही पैसे आ जाएंगे.

Advertisement

ऐसे चेक करें लिस्ट

  1. आप अपने मोबाइल से भी इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट पर ऊपर में दायीं ओर फार्मर्स कॉर्नर (Farmer's Corner) दिया गया है, इसे ओपन करें.
  3. अब आपको बेनेफिशियरी लिस्ट (Beneficiary list) पर क्लिक करना होगा.
  4. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. यहां ड्रॉपडाउन (Dropdown) से राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें.
  5. गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करते ही आपको आपके गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट मिल जाएगी, जो लाभ पाने के लिए पात्र पाए गए हैं.
  6. यहां आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी किस्तों का भुगतान हुआ है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

अगर लिस्ट से आपका नाम हट गया है तो इसकी शिकायत के लिए सरकार की ओर से कुछ नंबर जारी किए गए हैं. सबसे पहले आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा ये कुछ अन्य नंबर हैं, जहां आप शिकायत कर सकते हैं:

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर (PM Kisan Toll Free Number): 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number):155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स (PM Kisan Landline Numbers): 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन (PM Kisan New Helpline): 011-24300606
  • पीएम किसान की दूसरी हेल्पलाइन (PM Kisan Other Helpline): 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी (PM Kisan Email Id): pmkisan-ict@gov.in

 

Advertisement
Advertisement