PM Kisan Helpline: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने खुद ही साल के पहले दिन 01 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए. हालांकि कुछ किसानों को अभी भी 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) का पैसा नहीं मिल पाया है. ऐसे किसान हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
10 करोड़ से अधिक किसानों को मिल चुका है पैसा
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6-6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार यह पैसा 2-2 हजार की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. इस बार अभी तक 10,47,33,864 किसानों को 10वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं. इससे पहले अगस्त-नवंबर में पीएम किसान योजना की आई नौंवीं किस्त में 11,15,68,691 किसानों को और अप्रैल से जुलाई की किस्त में 11,11,90,831 किसानों को पैसे मिले थे.
गलत जानकारी देने वालों के हट गए नाम
योजना का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ी है. दूसरी ओर कुछ ऐसे किसानों का नाम हटाया भी गया है, जिन्होंने गलत जानकारी देकर सरकार से पैसे ले लिए. अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे लाभार्थी किसानों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. जिन किसानों के नाम लिस्ट में हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसानों के खाते में जल्दी ही पैसे आ जाएंगे.
ऐसे चेक करें लिस्ट
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
अगर लिस्ट से आपका नाम हट गया है तो इसकी शिकायत के लिए सरकार की ओर से कुछ नंबर जारी किए गए हैं. सबसे पहले आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा ये कुछ अन्य नंबर हैं, जहां आप शिकायत कर सकते हैं: