PM Kisan Yojana Update: यह साल अब बस दो ही दिन बचा हुआ है. पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां कर रही हैं. आने वाला साल भारत के करोड़ों किसानों के लिए शानदार तरीके से शुरू होने वाला है. नए साल के पहले दिन मोदी सरकार किसानों की झोली भरने वाली है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) किसानों के खाते में 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) का पैसा डालने वाले हैं. हालांकि दो करोड़ से अधिक किसानों को यह तोहफा मिलने में देरी हो सकती है.
इन किसानों को बाद में मिलेंगे पैसे
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को बताया कि नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पैसे ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. अभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है. ऐसे में दो करोड़ से अधिक किसानों को 10वीं किस्त का पैसा एक जनवरी को नहीं मिल पाएगा. ऐसे किसानों को सरकार की ओर से पैसा मिलने में कुछ देरी हो सकती है.
खत्म हो गया लंबा इंतजार
पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार चल रहा है. अच्छी खबर है कि अब यह इंतजार इस साल के साथ ही समाप्त होने वाला है. मोदी सरकार नए साल के पहले दिन किसानों के बैंक खाते में अगली किस्त का पैसा डालने जा रही है. इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से किसानों को मैसेज भेजकर सूचना दी गई. मैसेज में बताया गया है कि नए साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में सरकार पैसे डालने वाली है. इस मौके पर करीब 350 कृषक उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये का इक्विटी ग्रांट भी जारी किया जाएगा.
कई किसानों का लगा जैकपॉट, दो नहीं मिलेंगे चार हजार
मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त के लिए 22 हजार करोड़ रुपये का प्रबंध कर चुकी है. इस बार सरकार को 500-1000 करोड़ की एक्स्ट्रा व्यवस्था करनी पड़ सकती है. कई सारे किसानों को नौवीं किस्त के पैसे नहीं मिल पाए थे. ऐसे सभी किसानों को नए साल पर एक साथ नौवीं और दसवीं किस्त के पैसे मिलने वाले हैं. इन किसानों के बैंक खाते में इस बार दो-दो हजार के बजाए चार-चार हजार रुपये जमा होने वाले हैं.
ऐसे किसानों का लिस्ट से हट गया नाम
अभी पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या 12 करोड़ से अधिक हो चुकी है. इससे पहले अगस्त-नवंबर की किस्त में 11,15,68,691 किसानों को और अप्रैल से जुलाई की किस्त में 11,11,90,831 किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला था. योजना का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ी है. दूसरी ओर कुछ ऐसे किसानों का नाम हटाया भी गया है, जिन्होंने गलत जानकारी देकर सरकार से पैसे ले लिए.
लिस्ट देख कर लें कंफर्म, पैसे मिलेंगे या रहेंगे खाली हाथ
ऐसा नहीं है कि इस बार सभी किसानों को पैसे मिलेंगे. प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्ट (PM Kisan List) में जिन किसानों के नाम हैं, सिर्फ उनके ही खाते में पैसे जमा होंगे. अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे लिस्ट को चेक कर सकते हैं. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें लिस्ट
1: आप अपने मोबाइल से भी इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2: वेबसाइट पर ऊपर में दायीं ओर फार्मर्स कॉर्नर (Farmer's Corner) दिया गया है, इसे ओपन करें.
3: अब आपको बेनेफिशियरी लिस्ट (Beneficiary list) पर क्लिक करना होगा.
4: क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. यहां ड्रॉपडाउन (Dropdown) से राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें.
5: गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करते ही आपको आपके गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट मिल जाएगी, जो लाभ पाने के लिए पात्र पाए गए हैं.
6: यहां आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी किस्तों का भुगतान हुआ है.