scorecardresearch
 

PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री ने ट्रांसफर किए 1000 करोड़, 16 लाख महिलाओं को लाभ

PM Modi Fund Transfer: पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी लड़कियों को पैसे मिले हैं, जिनके पास कुछ समय पहले तक अकाउंट नहीं था. आज उनके पास डिजिटल बैंकिंग की ताकत है. प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना का भी जिक्र किया और कहा कि यह स्कीम नई महिलाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही है.

Advertisement
X
16 लाख महिलाओं को होगा लाभ
16 लाख महिलाओं को होगा लाभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिलाओं से जुड़े SHG को ट्रांसफर हुए पैसे
  • 1000 करोड़ के ट्रांसफर से 16 लाख महिलाओं को होगा लाभ

PM Modi Fund Transfer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज (Prayagraj) में एक कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना (Deendayal Antyodaya Yojana) के तहत स्वयं सहायता समूहों (SHG) को 1000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. बताया जा रहा है कि इससे ग्रामीण इलाकों की करीब 16 लाख महिलाओं को फायदा होगा.

Advertisement

कार्यक्रम में मौजूद रहीं दो लाख महिलाएं

महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर केंद्रित इस कार्यक्रम में दो लाख महिलाओं के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है. प्रधानमंत्री के इस फंड ट्रांसफर से 80 हजार एसएचजी को कम्यूनिटी इंवेस्टमेंट फंड (CIF) के तहत पैसे मिलने वाले हैं. इसके तहत हर एसएचजी को 1.10 लाख रुपये मिलेंगे. इनके अलावा 60 हजार एसएचजी को 15-15 हजार रुपये के हिसाब से रिवॉल्विंग फंड (Revolving Fund) मिलेंगे.

सखियों को दिए गए चार-चार हजार

इस कार्यक्रम में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सखियों (Sakhi) को भी पैसे ट्रांसफर हुए हैं. प्रधानमंत्री ने सखी के रूप में काम करने वाली 20 हजार महिलाओं को पहले महीने के स्टाइपेंड के तौर पर चार-चार हजार रुपये ट्रांसफर किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhya Mantri Kanya Sumangal Yojana) के तहत 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इससे एक लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलने वाला है. इस योजना में हर लाभार्थी को 15-15 हजार रुपये दिए जाते हैं.

Advertisement

सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन बनाने वाले यूनिट की रखी गई नींव

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज की अपनी इस यात्रा में 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट (Supplementry Nutrition Manufacturing Unit) की नींव रखी. ऐसे हर यूनिट पर एक करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. इन्हें एसएचजी के द्वारा बनाया जाएगा. ये यूनिट उत्तर प्रदेश के 600 ब्लॉक में इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम (Integrated Child Development Scheme) के तहत सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन उपलब्ध कराएंगे.

प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं का भी किया जिक्र

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी लड़कियों को पैसे मिले हैं, जिनके पास कुछ समय पहले तक अकाउंट नहीं था. आज उनके पास डिजिटल बैंकिंग की ताकत है. प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना का भी जिक्र किया और कहा कि यह स्कीम नई महिलाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement