scorecardresearch
 

आप भी जाते हैं घूमने? पीएम मोदी ने कहा- फिर करें ये एक काम, बदल जाएगा देश!

भारत में निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया अब भारत को बेहतर रिटर्न के लिए एक गारंटीशुदा डेस्टिनेशन के तौर पर देखती है.

Advertisement
X
PM urges citizens to be vocal for local
PM urges citizens to be vocal for local

देश में निर्मित प्रॉडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार वोकल फॉर लोकल मुहिम को अलग-अलग तरीकों से बढ़ावा दे रही है. पीएम नरेंद्र मोदी कई अवसरों पर वोकल फॉर लोकल का जिक्र कर चुके हैं. इस बार पीएम ने इस मुहिम के लिए लोगों से एकदम अनूठी अपील की है. इस अपील के बाद तो मुमकिन है कि स्‍थानीय उत्‍पादों को एकदम नया बाजार मुहैया हो जाएगा. 

Advertisement

वोकल फॉर लोकल को समर्थन देने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों से गुजारिश की है कि वो अपनी यात्रा के दौरान अपने बजट का न्यूनतम 10 फीसदी लोकल प्रॉडक्ट् को खरीदने में खर्च करें. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि ये 10 फीसदी आपके लिए बड़ी रकम नहीं होगी. लेकिन इसका लोकल सामानों पर इस्तेमाल होने से उस जगह की आर्थिक तस्वीर एकदम बदल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Income Tax Saving Rule: सैलरी 10 लाख से अधिक, फिर भी एक रुपया भी नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ये है फंडा 

पीएम मोदी ने पर्यटकों से अपील की है कि जब वो घूमने की योजना बनाएं तो अपने बजट का 10 फीसदी उस इलाके के स्थानीय सामान को खरीदने के लिए खर्च करें, जहां वो घूमने जा रहे हैं. 

Advertisement

कुंभ से इकॉनमी को मिलेगा फायदा
2025 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में यहां बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति बनारस और अयोध्या आना चाहता है. 

यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: चार साल में 1 लाख रुपये को बनाया 55 लाख... इस शेयर ने निवेशकों पर की धनवर्षा!

भारत बना भरोसेमंद निवेश स्थल
भारत में निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया अब भारत को बेहतर रिटर्न के लिए एक गारंटीशुदा डेस्टिनेशन के तौर पर देखती है. उन्होंने कहा दुनिया भर के निवेशक भारत सरकार की पॉलिसियों और स्थिरता पर भरोसा करते हैं. 

उत्तर प्रदेश के बारे में विशेष रूप से बात करते हुए, मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत राज्य लालफीताशाही से 'रेड कार्पेट' कल्चर में तब्दील हो गया है. पीएम मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश ने ना केवल अपराध दर में भारी कमी दर्ज की है बल्कि व्यापार और कारोबारी मौकों में भी तेज इजाफा हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement