scorecardresearch
 

PM Mudra Loan Scheme: बिजनेस के लिए सरकार दे रही 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

अगर आप 10 लाख तक का कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पैसे की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. मोदी सरकार लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दे रही है, तो चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं लोन के लिए आवेदन.

Advertisement
X
PM Mudra Yojana
PM Mudra Yojana

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद के तौर पर 10 लाख तक का लोन मुहैया कराती है. इसके लिए भारत का कोई भी नागरिक अप्लाई कर सकता है. दरअसल, सरकार लोगों को खुद का बिजनेस करने को बढ़ावा दे रही है. यह लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है. आइए जानते हैं डिटेल.

Advertisement

2015 में हुई थी इस योजना की शुरुआत
PM Mudra Yojana की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. इसलिए अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस स्कीम के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि पहले इस योजना के जरिए 10 लाख का लोन दिया जाता था. लेकिन Budget 2024 में इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) के तहत मिलने वाले लोन की लिमिट को दोगुना कर दिया गया है.

तो चलिए जानते हैं किसे मिलेगा लोन
पीएम मुद्रा योजना के तहत सरकार तीन कैटेगरी में लोन देती है. इसमें पहली है शिशु लोन, दूसरी किशोर लोन और तीसरी तरुण लोन. शिशु लोन के जरिए आप 50 हजार रुपये तक का लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं होती है. किशोर लोन के जरिए आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक रुपये का लोन ले सकते हैं. वहीं, तरुण लोन के तहत आप 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

लोन पर कितनी है ब्याज दर?
अगर आप पीएम शिशु मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए कोई गारंटर की जरूरत नहीं होगी. इस तरह के लोन के प्रोसेस के लिए भी किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है.  लेकिन अलग-अलग बैंकों में ब्याज दरों में अंतर हो सकता है. इस योजना के तहत ब्याज दर 9 से 12 प्रतिशत है.

किस बिजनेस के लिए ले सकते हैं लोन?
पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल,फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

पीएम मुद्रा लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस लोन के लिए कोई भी 18 साल से ज्यादा उम्र का भारत का नागरिक आवेदन कर  सकता है.  इसके अलावा अप्लाई करने वाले का कोई भी बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए. लोन लेने के लिए बैंक में अकाउंट होना चाहिए. यह ध्यान रखें कि आप जिस भी बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं, वह कॉरपोरेट संस्था न हो.

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड ( Pan Card)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजनेस प्लान
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट
  • इनकम प्रूफ

लोन के लिए कहां कर सकते हैं आवेदन
मुद्रा योजना के लिए आप आसपास के बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर  सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आपको https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement