कश्मीर में अब जल्द वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन से सफर कर सकेंगे और इसकी शुरुआत कल से शुरू होने जा रहे अप्रैल महीने में होगी. इसके लिए तारीख भी तय हो गई है. कटरा से कश्मीर तक पहली वंदे भारत ट्रेन 19 अप्रैल से चलना शुरू हो जाएगी. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर दी है. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हरी झंडी दिखाएंगे.
कटरा स्टेशन से चलेगी पहली 'वंदे भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा-कश्मीर रेल रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन को 19 अप्रैल 2025 को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ये लम्हा 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना के पूरा होने का प्रमाण भी होगा. इसमें कहा गया है कि जम्मू स्टेशन पर चल रहे रेनोवेशन वर्क चलने के कारण जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू में कटरा स्टेशन से चलाई जा रही है.
Deccan Herald: PM Sh @NarendraModi to flag off first Vande Bharat train to Kashmir on April 19#JammuAndKashmir https://t.co/jFcMgG7GCf
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 31, 2025
38 सुरंगें, 927 पुल इस रेल परियोजना में शामिल
अधिकारियों की मानें तो कश्मीर को जोड़ने वाली इस रेल परियोजना की 1997 में शुरुआत हुई थी. लेकिन, मौसम समेत कई चुनौतियों के चलते ये कई बार स्थगित की गई. बहरहल अब ये पूरी हो गई है और इसमें 38 सुरंगें शामिल हैं, जो कुल 119 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई हैं.
इसके अलावा रेल लिंक परियोजना में 927 पुल भी शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है. इनमें चेनाब ब्रिज भी शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है और आर्च स्पैन 467 मीटर है और यह नदी से 359 मीटर ऊपर है. खास बात ये है कि चेनाब रेल ब्रिज एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है.
पिछले महीने पूरा हुआ रेल लिंक प्रोजेक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचकर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीटीआई की रिपोर्ट की मानें, तो अधिकारियों ने बताया कि कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने भी मंजूरी दे दी है और रेल लिंक परियोजना पिछले महीने ही पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि कटरा-बारामुल्ला लिंक पर ट्रेन का ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है.
जम्मू से श्रीनगर की यात्रा का समय होगा कम
कटरा से कश्मीर के लिए इस सीधी रेल कनेक्टिविटी की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, खासतौर पर इस उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला परियोजना पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. फिलहाल बता दें कि घाटी के संगलदान और बारामुला के बीच और कटरा से पूरे देश में ट्रेन सेवाएं चालू हैं.