scorecardresearch
 

PM Surya Ghar Yojna: 300 यूनिट फ्री बिजली, ₹78000 तक सब्सिडी... मोदी सरकार ने इस योजना में किया बड़ा बदलाव

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna का लाभ लेना अब और भी आसान हो गया है. सरकार की ओर से इस स्कीम में दो नए पेमेंट मॉडल शामिल किए गए हैं, जिनके जरिए एक भी पैसा खर्च किए बिना अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
फरवरी 2024 में पीएम मोदी ने लॉन्च की थी ये मुफ्त बिजली स्कीम
फरवरी 2024 में पीएम मोदी ने लॉन्च की थी ये मुफ्त बिजली स्कीम

लोगों को मुफ्त बिजली (Free Electricity) मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके बाद अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है. बता दें इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) में 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही 78,000 रुपये तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलता है. ताजा बदलाव की बात करें, न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए दो और पेमेंट ऑप्शन को मंजूरी दे दी है. आइए जानते हैं ये कैसे फायदेमंद होंगे...  

Advertisement

सोलर पैनल लगवाने में पैसों की दिक्कत नहीं
PM Surya Ghar Scheme के तहत केंद्र सरकार की न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने इस स्कीम में दो नए पेमेंट ऑप्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इस योजना से जुड़ी नई गाइडलाइंस में जो लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक हैं, वो बिना एक भी रुपया खर्च किए नए पेमेंट प्लान के तहत योजना का लाभ लेना शुरू कर सकते हैं. सरकार का उद्देश्य ये है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर स्कीम का लाभ लेने वालों को सोलर पैनल लगवाने में आने वाले खर्च के दौरान पैसों की कमी से न जूझना पड़े. 

दोनों नए मॉडल ऐसे करेंगे काम आसान
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत दोनों नए पेमेंट मॉडल के काम करने के तरीकों पर गौर करें, तो इनमें पहले RESCO मॉडल के तहत एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी और आपको इसे लगवाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा. इस तरीके में आपको पैनल लगने के बाद उतनी ही बिजली का बिल देना होगा, जितना आप सोलर पैनल के जरिए इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा दूसरे ULA (Utility-led Aggregation) मॉडल में डिस्कॉम या राज्य सरकार से नॉमिनेटेड संस्थाएं आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी. इसमें भी आपको किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा.

Advertisement

सरकार द्वारा लाए गए नई गाइडलाइंस के तहत अब लाभार्थियों को और अधिक आसानी होगी. इस प्रक्रिया को नेशनल पोर्टल के माध्यम से और भी ट्रांसपेरेंट बनाया गया है. इसके साथ ही लाभार्थी को हर स्थिति में अपनी सब्सिडी का फायदा मिल सकेगा. पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम में रहवासी क्षेत्रों में RESCO आधारित ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सौर पैनल में निवेश को जोखिम मुक्त करने के लिए पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म (PSM) के लिए 100 करोड़ रुपये की निधि निर्धारित की गई है.

कितने रुपये तक मिलती है सब्सिडी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को लॉन्‍च किया था. इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही सरकार की ओर से अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए तगड़ी सब्सिडी भी दी जाती है. Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. इससे सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने का बोझ कम हो जाता है. सरकार 2 किलोवाट तक के पैनल पर 30,000 रुपये, 3 किलोवाट के पैनल पर 48,000 रुपये और 3 किलोवाट से ज्‍यादा पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराती है. 

कहां से करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन?
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अपनी पूरी जानकारी के साथ आप रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं तो नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement