अगर आप कुछ छोटा-मोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं. बैंक से कर्ज लेने जाते हैं, तो वहां गारंटी के तौर पर कुछ जमा करने के लिए कहा जाता है. तो परेशान न हों, सरकार की एक योजना आपकी परेशानी दूर सक सकती है. हम बात कर रहे हैं पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) की. यह ऐसी स्कीम है जिसमें सरकार जरूरतमंदों को 10 से 50 हजार रुपये तक का लोन मुहैया कराती है, वो भी बिना किसी गारंटी के. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.
10 से 50 हजार तक का लोन
कोरोना काल में देश के गरीब वर्ग और रेहड़ी-पटरी वाले लोगों या छोटा-मोटा कारोबार करने वालों राहत देने के लिए सरकार की PM Svanidhi Scheme खासी कारगर साबित हुई है. महामारी की चपेट में आने से कारोबार बंद होने के कारण आर्थिक तंगहाली की चपेट में आने वाले लोगों को दोबारा अपना काम शुरू करने के लिए 'पीएम स्वनिधि योजना' (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत सरकार ऐसे जरूरतमंदों 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के लोन की सुविधा देती है.
किसी गारंटी की जरूरत नहीं
इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है. सरकार बिना गारंटी के ही तय रकम का लोन देती है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जैसे ही ये मंजूर किया जाता है, लोन की रकम तीन बार में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत ली गई लोन की राशि को एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है. इसके अलावा हर महीने किश्तों में लोन चुकाने की भी सहूलियत इस योजना में दी जाती है.
इस तरह मिलता है लोन
इस योजना में दिए जाने वाले लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज वसूला जाता है. इसके तहत उन्हें 10 हजार रुपये का लोन मिलता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि लोन पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है. एक बार लोन चुकाने के बाद दूसरी बार डबल राशि कर्ज के रूप में लिया जा सकता है. वहीं अगर कोई स्ट्रीट वेंडर कर्ज की ईएमआई तुरंत चुकाता है और आवश्यक संख्या में डिजिटल लेन-देन करता है, तो ब्याज सब्सिडी और प्राप्त कैशबैक के चलते लोन की रकम ब्याज मुक्त बन जाती है.
Aadhar Card होना जरूरी
इस योजना के तहत दिया जाने वाला लोन एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है. अगर आप पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना जरूरी है. इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं.
ये है आवेदन का प्रोसेस