पंजाब नेशनल बैंक (PNB) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने वालों को शानदार ऑफर दे रहा है. हाल ही में बैंक ने अपनी सबसे अधिक ब्याज दर वाली स्कीम पेश की है. नए साल में भी इस सरकारी बैंक ने सेविंग अकाउंट (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफा किया था. पीएनबी लगातार अपनी एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को रोचक अंदाज में प्रमोट कर रहा है और निवेश पर आठ फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न देने की पेशकश कर रहा है. पीएनबी की इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम '666 डेज FD' है.
पीएनबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएनबी ने ट्वीट कर लिखा- 'बेहतरीन निवेश का आपका इंतजार खत्म हुआ. 666 दिनों की एफडी योजना के साथ आकर्षक ब्याज दर प्राप्त करें'. पीएनबी वन ऐप, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम में निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.
कितना मिल रहा है ब्याज?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. पीएनबी ने इस स्कीम की शुरुआत क्रिसमस के दौरान की थी. इसके बाद नए साल पर बैंक ने इसमें निवेश करने का मौका दिया.
अब बैंक एक बार फिर से ग्राहकों को इस स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है. 666 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पीएनबी सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दे रहा है. पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है. लेकिन बैंक ट्वीट कर फिलहाल 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.10 फीसदी की दर से रेट ऑफ इंटरेस्ट देने का वादा कर रहा है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं.
10 साल की FD पर ब्याज
इससे पहले बैंक ने 600 दिनों की एक FD स्कीम लॉन्च की थी. 600 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposits) पर बैंक 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था. पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों को 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है.