scorecardresearch
 

ये सरकारी बैंक सस्ते में बेच रहा 12068 मकान और 2301 दुकान, खरीदने के लिए लगानी होगी बोली

PNB Mega e auction: बैंक कर्ज में डूबी अपनी रकम को वापस लेने के लिए लोगों द्वारा गारंटी के तौर पर रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है. कोई भी व्यक्ति इस ई-ऑक्शन में शामिल होकर अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद सकता है. 

Advertisement
X
PNB आयोजित कर रहा है ई-ऑक्शन.
PNB आयोजित कर रहा है ई-ऑक्शन.

अगर आप इन दिनों मकान, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. देशभर के लोग पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) आयोजित कर रहा है. इसमें, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी और सरकारी प्रॉपर्टी भी शामिल हैं. कोई भी व्यक्ति इस ई-ऑक्शन में शामिल होकर अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद सकता है. 

Advertisement

कब होगा ई-ऑक्शन?

पंजाब नेशनल बैंक ने ई-ऑक्शन की तारीख बता दी है और ये भी बताया है कि कुल कितनी प्रॉपर्टी की नीलामी होनी है. PNB ने बताया है कि देशभर में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए ऑनलाइन मेगा ऑक्शन आयोजित होने की तारीख 3 अगस्त 2023 है. इसके अलावा बैंक 22 अगस्त 2023 को भी एक मेगा ई-ऑक्शन आयोजित करेगा. पंजाब नेशनल बैंक कर्ज में डूबी अपनी रकम को वापस लेने के लिए लोगों द्वारा गारंटी के तौर पर रखी प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है. 

कितनी प्रॉपर्टी की होनी है नीलामी?

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 12,068 रेसिडेंशियल, 2,301 कमर्शियल, 1,200 इंडस्ट्रियल, 111 एग्रीकल्चरल, 34 सरकारी और 11 पार्टिसिपेटिंग प्रॉपर्टीज नीलामी के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा अगले 30 दिनों में 2799 रेसिडेंशियल, 744 कमर्शियल और 249 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी होनी है. वो प्रॉपर्टीज हैं जो डिफॉल्ट की सूची में हैं.

Advertisement

क्यों प्रॉपर्टी नीलाम करते हैं बैंक?

बैंक लोगों को कर्ज देते वक्त उनकी रेसिडेंसियल या फिर कमर्शियल प्रॉपर्टी वैगरह को गारंटी के तौर पर अपने पास गिरवी रखता है. अगर लोन लेने वाला व्यक्ति पैसे चुका नहीं पाता है, तो बैंक उसकी संपत्ति को बेचकर अपने पैसे वसूलता है. बैंक की संबंधित शाखाएं अखबारों के जरिए ऑक्शन के बारे में विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं, जिसमें नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं. 

कैसे ले सकते हैं नीलामी में भाग?

अगर आप पीएनबी द्वारा आयोजित ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं, तो नोटिस में दी गई संपत्ति के लिए अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करनी पड़ती है. इसके अलावा संबंधित ब्रांच में KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाना होता है. ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए डिजिटल सिग्नेचर जरूरी है. संबंधित बैंक ब्रांच में ईएमडी जमा करने और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद ऑक्शन में बोली लगाने वाले की ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड आ जाता है. इस तरह  ई-ऑक्शन में भाग लिया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement