प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को बढ़ावा देने और निर्यातकों के लिए कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक नया पोर्टल शुरू किया है. इसी के साथ निर्यातकों के लिए कई और सुविधाओं को भी बढ़ाया है.
ट्रेड फाइनेंस री-डिफाइन्ड पोर्टल पर जमा करें दस्तावेज
पीएनबी ने प्रेस को दिए बयान में कहा कि उसने ‘ट्रेड फाइनेंस री-डिफाइन्ड’ पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर निर्यातक 24x7 अपने निर्यात दस्तावेज ‘ट्रेड फाइनेंस सेंटर’ पर जमा कर सकते हैं. इससे निर्यातकों के लिए कारोबार सुगमता बढ़ेगी, प्रक्रिया तेज होगी और समय भी बचेगा.
बढ़ायी विदेशी मुद्रा कारोबार केन्द्रों की संख्या
पीएनबी ने अपने विदेशी मुद्रा कारोबार केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा दी है. पहले ये सिर्फ दो थे जिन्हें अब बढ़ाकर चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शुरू कर दिया गया है. देश के निर्यातकों को इन केन्द्रों पर प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर विदेशी मुद्रा विनिमय की सुविधा मिलेगी. इससे उनके लिए कारोबार करना आसान होगा और ये अंतत: आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंस विद एक्जीक्यूटिव की भी सुविधा
कोविड-19 के दौर में लोगों को घर से अधिकतर काम करने की सुविधा को बढ़ाते हुए पीएनबी ने अपने पोर्टल पर ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस विद एक्जीक्यूटिव’ सेवा की भी पेशकश की है. इससे किसी तरह के व्यवधान की स्थिति में बैंक के निर्यातक ग्राहक अधिकारियों से वीडियो कॉल पर बात करके समस्याओं का समाधान पा सकेंगे.
पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. बीते साल ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का इसमें विलय हुआ है.
ये भी पढ़ें: