scorecardresearch
 

Policybazaar IPO: PB Fintech के शेयर अलॉट, अभी तक नहीं मिला है रिफंड, अब क्या करें?

Allotment of Policybazaar IPO: पैसा बाजार और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनी चलाने वाली PB Fintech का आईपीओ 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच खुला था. यह आईपीओ करीब 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था. शेयर का आवंटन 10 नवंबर को हुआ था.

Advertisement
X
Allotment of IPO Policybazaar
Allotment of IPO Policybazaar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर बैठे चेक करें पॉलिसी बाजार के IPO में शेयर मिले या नहीं
  • PB Fintech की शेयर बाजार में 15 नवंबर को लिस्टिंग

पैसा बाजार और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनी चलाने वाली PB Fintech का आईपीओ 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच खुला था. यह आईपीओ करीब 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था. शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हुआ था. 

Advertisement

दरअसल, PB Fintech की शेयर बाजार में लिस्टिंग 15 नवंबर को होने वाली है. अगर आपने इस IPO में अप्लाई किया है तो आपको मेल और मैसेज के जरिये जानकारी मिल गई होगी कि आपको शेयर मिला या नहीं?

अभी तक नहीं आया है रिफंड?

अगर आपको IPO में शेयर मिले हैं, तो फिर लिस्टिंग से एक दिन पहले आपके डीमैट अकाउंट में दिखने लगेगा. जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं हुए, उनके रिफंड आ गए होंगे. अगर अभी तक रिफंड नहीं मिला है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लिस्टिंग से पहले आपके अकाउंट में पैसाे आ जाएंगे. दरसअल, कुछ लोगों को रिफंड अभी तक नहीं आए हैं. 

घर बैठे चेक करें आईपीओ अलॉटमेंट

आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको PB Fintech के शेयर अलॉट हुए या नहीं. PB Fintech के IPO की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है. आप (https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html) लिंक पर क्लिक करके अलॉटमेंट देख सकते हैं. 

Advertisement

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें, जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. उसके बाद आप IPO अप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या फिर पैन नंबर जरिये चेक कर सकते हैं.   

BSE की वेबसाइट पर भी मिलेगी जानकारी 

इसके अलावा BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर भी जाकर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेट्स को देख सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा. इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

आप जिस कंपनी के IPO अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें. उसके बाद अपना अप्लीकेशन नंबर डालें, फिर नीचे PAN की डिटेल डालनी होगी. इसके बाद I am not a robot बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई करें. शेयर मिला या नहीं जानकारी मिल जाएगी. 

PB Fintech के इश्यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपये था और इसका लॉट साइज 15 शेयरों का है. कंपनी इस IPO के जरिये 5,700 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement