रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम की समस्या सबसे बड़ी होती है. अगर आपकी नौकरी में ठीक-ठाक पेंशन नहीं है तो रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग पहले ही कर लेना बेहतर है. इसमें मदद करने के लिए कई स्कीम उपलब्ध हैं. पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम Post Office Monthly Income Scheme (MIS) भी इनमें से एक है. MIS के रूप में मशहूर इस स्कीम के तहत आपको हर महीने एक तय रकम कमाने का मौका मिलता है. इस योजना में सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
ये हैं अकाउंट खुलवाने से जुड़े नियम
इतनी रकम कर सकते हैं जमा
इस स्कीम में निवेश पर मिलता है इतना ब्याज
इतने साल में मेच्योर होता है निवेश
अकाउंट खुलने के 5 साल बाद संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ आवेदन जमा कर खाते को बंद कराया जा सकता है. मेच्योरिटी से पहले अकाउंट होल्डर की मौत होने पर अकाउंट को बंद किया जा सकता है और जमा रकम को अकाउंट होल्डर के नॉमिनी या उत्तराधिकारी को लौटाया जा सकता है. रिफंड लौटाने तक का ब्याज दिया जाएगा.
मेच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद कराने का नियम
अकाउंट खोलने के एक साल के भीतर किसी भी जमा राशि को निकालने की सहूलियत नहीं होगी. अकाउंट खुलवाने के एक से तीन साल के भीतर अगर उसे बंद किया जाता है तो मूलधन (प्रिंसिपल) के 2% की बराबर रकम काटकर शेष राशि आपको लौटा दी जाएगी. अकाउंट ओपन होने के तीन से पांच साल के भीतर उसे बंद कराने पर प्रिंसिपल के 1% की बराबर रकम काटकर शेष धनराशि आपको लौटा दी जाएगी. मेच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद कराने के लिए आपको संबंधित पोस्ट ऑफिस में एक आवेदन भरकर जमा करना होगा.