सुरक्षित निवेश के साथ शानदार रिटर्न (Investment & Return) देने के मामले में अब पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रहीं स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Small Saving Schemes) खासी लोकप्रिय होती जा रही है. इनमें शामिल पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) तो अब और भी फायदेमंद हो गई है. इसका कारण ये है कि सरकार ने हाल ही में इसपर मिलने वाले ब्याज की दर में इजाफा किया है. इस स्कीम में महज 10 महीने आप 8 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं.
1 अक्टूबर से लागू बढ़ी हुई ब्याज दर
अगर आप 5 साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो अब उसपर पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है. बीते 29 सितंबर 2023 को केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में सभी छोटी बचत योजनाओं पर लागू रहेंगी. वित्त मंत्रालय ने अब 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office Recurring Deposit) पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से 20 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है. यानी इसमें निवेश पर अब पहले से ज्यादा फंड जुटाया जा सकता है. नई दरों को 1 अक्टूबर 2023 से लागू कर दिया गया है.
50 फीसदी तक ले सकते हैं लोन
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस आरडी का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है. इन्वेस्टर 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करा सकता है. इसमें लोन सुविधा भी दी जाती है. एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. हालांकि, लोन पर इंटरेस्ट रेट ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा होता है.
10 साल में ऐसे बनेंगे 8 लाख से ज्यादा
Post Office RD में निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन करें, तो अगर आप इस स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर इसके मैच्योरिटी पीरियड यानी पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये जुड़ेंगे. यानी कुल मिलाकर पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये होगा. अब आप पोर्ड आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और आगे बढ़ाते हैं, तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 6,00,000 रुपये होगी. इसके साथ ही 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज की रकम 2,54,272 रुपये बनेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो फिर 10 साल की अवधि में आपका जमा कुल फंड 8,54,272 रुपये होगा.
सरकार ने सिर्फ RD पर ब्याज दर बढ़ाई
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है और 29 सितंबर 2023 को इन्हें बदला गया है. हालांकि, इस बार सरकार ने सिर्फ Post Office RD पर ब्याज बढ़ाया है. जबकि सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पुरानी ब्याज दरें ही लागू रहेंगी, यानी इन स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.