आप सभी ने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) में भी यह कहावत काफी फिट बैठती है. फाइनेंशियल प्लानर्स का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को थोड़ी ही सही लेकिन सेविंग की आदत डालनी चाहिए. अगर आप भी हर महीने थोड़ी-बहुत सेविंग कर सकते हैं तो आप गारंटीड रिटर्न के लिए Post Office RD में इंवेस्ट कर सकते हैं.
मिलता है इतना रिटर्न (Post Office RD Interest Rate)
Post Office की इस स्कीम में निवेश करने पर आपको सालाना 5.8% की दर से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आप महज 100 रुपये की छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं. हालांकि, Post Office Recurring Deposit में इंवेस्टमेंट की कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं है.
कौन खुलवा सकता है खाता (Post Office RD Eligibility)
इस स्कीम में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. इसके अलावा तीन लोग तक का ज्वाइंट अकाउंट खुल सकता है. नाबालिग की ओर से एक गार्जियन, अपने नाम पर 10 साल से ऊपर का नाबालिग और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से एक गार्जियन Post Office RD खुलवा सकता है. कोई भी व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है.
अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस (Post Office RD Account Opening Process)
कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में जाकर यह अकाउंट खुलवा सकता है. कैश या चेक दोनों के जरिए पैसे जमा करके इस स्कीम के तहत खाता खुलवाया जा सकता है. आपको हर महीने पैसे जमा करने के लिए एक खास अवधि का समय मिलता है. उस अवधि में पैसे नहीं जमा करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ता है.
मेच्योरिटी
अकाउंट खुलवाने के पांच साल (60 महीने बाद) यह मेच्योर हो जाता है. मेच्योरिटी के बाद भी आप और पांच साल के लिए अकाउंट को एक्सटेंड करा सकते हैं.
RD पर ले सकते हैं Loan
अगर आप इस स्कीम के तहत खाता खुलवाते हैं तो आप लोन भी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि कम-से-कम 12 इंस्टालमेंट जमा हो. आपके अकाउंट में जमा कुल रकम के 50 फीसदी तक की राशि का लोन लिया जा सकता है.