हम अपने पैसे को वहां निवेश (Invest) करना चाहते हैं, जहां बढ़िया रिटर्न (Best Return) के साथ पैसे के सुरक्षित रहने की भी गारंटी मिले. ऐसे निवेशकों के लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस (Post Office Saving Scheme) कई स्कीमें चलाता है. इनमें आप कम पैसे निवेश कर के बढ़िया रिर्टन पा सकते हैं. साथ ही आपकी रकम भी यहां पूरी तरह से सुरक्षित रहती है. इस वजह से ही पोस्ट ऑफिस की कुछ बचत योजनाएं काफी पॉपुलर हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) निवेश करने के लिए एक शानदार स्कीम है. इस स्कीम में आप एक साल में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको निवेश की राशि पर 7.1 फीसदी के रेट से ब्याज (Interest Rate) मिलता है. इस स्कीम में हर तीन महीने की कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज दिया जाता है.पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 है. हालांकि, इसे आप पांच साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपके पैसे 120 महीने में डबल हो जाएंगे और इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए हैं. हालांकि, कुछ शर्तों के साथ रिटायर्ड कर्मचारियों (Government Retired Employee's) के लिए इस स्कीम में निवेश करने की उम्र 55 साल रखी गई है. वहीं, कुछ शर्तों के साथ डिफेंस के क्षेत्र से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए ये उम्र 50 साल रखी गई है. इस स्कीम में निवेश करने की लिमिट 15 लाख रुपये है. इसमें 7.4 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है और इसे तीन महीने के आधार पर दिया जाता है. इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट भी मिलती है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खास तौर पर बेटियों के लिए है. इस स्कीम पर सरकार सरकार 7.6 प्रतिशत सालाना दर से ब्याज दे रही है. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) योजना के तहत 10 वर्ष या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक उसका अकाउंट खोल सकते हैं. इस योजना के तह न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. खाता खुलने की तारीख से 21 साल बाद या बेटी की उम्र 18 साल होने पर शादी के समय सुकन्या समृद्धि अकाउंट मैच्योर होता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं.